मुख्यमंत्री तीरथ रावत पहुंचे झाझरा स्थित बालाजी धाम, मांगी सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हनुमान जयंती पर झाझरा स्थित बालाजी धाम के दर्शन किए। इस दौरान मुख्यमंत्री रावत ने संकटमोचन हनुमानजी जी के दर्शन कर राज्य की सुख, समृद्धि और कोरोना मुक्ति की कामना की। इधर, राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते हनुमान जयंती सादगी के साथ मनाई गई। लोगों ने घरों और बजरंगबली के मंदिरों में पूजा-अर्चना कर मन्नतें मांगी। मुख्यमंत्री रावत ने सोशल मीडिया पेज पर कहा कि ‘हनुमान जयंती’ के अवसर पर आज झाझरा स्थित बालाजी धाम में पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संकटमोचक हनुमान जी से कोरोना महामारी की इस विकट घड़ी में सभी प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।