कैबिनेट मंत्री सुबिध उनियाल को सरकार ने सौंपी एक और बड़ी जिम्मेदारी, देखिए आदेश

वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखण्ड सरकार ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को एक और बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राज्य सरकार का प्रवक्ता नामित किया है। इस संबंध में आज मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने आदेश जारी कर दिए हैं।
राज्य में तीरथ सिंह रावत सरकार के गठन के बाद से प्रवक्ता का पद रिक्त चल रहा था। पूर्व में सरकार के प्रवक्ता के तौर पर पूर्व शहरी विकास मंत्री एवं वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक काम करते आ रहे थे। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन एवं पार्टी संगठन के मुखिया बदलने के बाद नये सिरे से मंत्रीमंडल का गठन हुआ। ऐसे में शासकीय प्रवक्ता का पद रिक्त होने के चलते अब सरकार ने यह जिम्मेदारी वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को सौंपी है।