आईएएस रणवीर सिंह चौहान ने संभाली डीजी सूचना की जिम्मेदारी, पत्रकारों के हितों को लेकर कही ये बातें
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड के ईमानदार और सादगी छवि वाले तेजतर्रार आईएएस रणवीर सिंह चौहान ने सूचना महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार हितों के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय के साथ काम करने की बात कही।
आईएएस रणवीर सिंह चौहान ने अपर सचिव एवं महानिदेशक सूचना का कार्यभार ग्रहण किया । उन्होंने सूचना भवन देहरादून में सूचना विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश भी दिए । इस मौके पर न्यूज़ पोर्टल्स पत्रकारों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा विगत दिन सूचना महानिदेशालय को निर्देश देकर प्रदेश भर के न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा जमा होने होने वाली जमानत राशि रुपये 25 हजार से घटाकर रुपये 10 हजार व निविदा की अंतिम तिथि 19 मार्च से 23 मार्च किये जाने के फैसले से भी सूचना महानिदेशक को अवगत करवाया। बताया कि यह फैसला प्रदेश भर के पत्रकारों के लिए बड़ी आर्थिक राहत देने वाला है। महानिदेशक ने पत्रकारों की अन्य मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई का आश्वाशन दिया है।
डीजी ने ली अफसरों की बैठक, ये दिए निर्देश
आईएएस रणवीर सिंह चौहान ने महानिदेशालय में आयोजित विभागीय अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिये कि सूचना विभाग सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनता तक पहुंचाने में सेतु का कार्य करता है। इसमें मीडिया का अहम योगदान है, इसलिए मीडिया तक सूचनाओं का आदान-प्रदान त्वरित गति से होना चाहिए साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति मधुर व्यवहार का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हांने कहा कि मीडिया से बेहतर समन्वय स्थापित किया जाय, पत्रकारों के हितों के लिए जो योजनाएं संचालित है, उनमें विशेष फोकस रखा जाय। उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य प्रणाली में पारदर्शिता का पूरा ध्यान रखा जाय। अधिक से अधिक कार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाय। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनायें एवं नीतियां जनता तक ज्यादा से ज्यादा किस तरह पहुंचे इसके लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए, विभाग वर्तमान समय के अनुसार आधुनिक तकनीक का उपयोग कर सूचनाओं के आदान-प्रदान में तेजी एवं सरलता लाये। वर्तमान समय में प्रचार प्रसार के आधुनिक प्रारूपों विशेषकार सोशल मीडिया पर विशेष फोकस रखा जाय। कार्यभार ग्रहण करने के बाद चौहान ने विभागीय कार्यकलापों की जानकारी भी ली। चौहान के पास अपर सचिव, परिवहन, भाषा, सचिव हिन्दी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम तथा उपाध्यक्ष एमडीडीए का अतिरिक्त प्रभार भी है।इस अवसर पर अपर निदेशक डॉ.अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार एवं आशिष कुमार त्रिपाठी, उपनिदेशक केएस चौहान, नितिन उपाध्याय, सहायक निदेशक रवि बिजारनियां सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।