साल के पहले दिन डीजीपी अशोक कुमार की बड़ी कार्रवाई, सोशल मीडिया प्रभारी समेत कई पुलिस कर्मी सस्पेंड

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड के बाजपुर में व्यापारी की मौत के बाद हुए बवाल की गाज ऊधमसिंह नगर के कई दारोगा और सिपाहियों पर गिर गई है। डीजीपी अशोक कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया माॅनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया सेल के प्रभारी एवं थाना बाजपुर के रात्रि अधिकारी को तत्काल लमप्रभाव से निलम्बित करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र को निर्देशित किया है। डीजीपी के इस आदेश से महकमे में हड़कंप मचा है।

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने 30 दिसम्बर की रात्रि ऊधमसिंहनगर के थाना बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत घटित दुखद घटना को स्थानीय पुलिस द्वारा गम्भीरता से न लेने पर बड़ी कार्रवाई की है। डीजीपी ने आमजन से समन्वय स्थापित न कर शान्ति,कानून व्यवस्था प्रभावित होने की स्थिति उत्पन्न होने एवं सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही पोस्टों के सम्बन्ध में समय से कार्यवाही न करने के लिए ऊधमसिंहनगर के समस्त सोशल मीडिया माॅनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया सेल के प्रभारी एवं थाना बाजपुर के रात्रि अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने हेतु पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र को निर्देशित किया है।डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बाजपुर में जो हुआ वह बहुत ही दुखद था। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मीडिया सेल,
पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *