डीआईजी नीरू गर्ग बोली थाने पहुंचने वाले हर पीड़ित और फरियादी की मदद करे पुलिस

रेंज की जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार स्थायी रेंज दफ्तर और पुलिस लाइन पहुची डीआईजी

-महिला, बाल अपराध के साथ साइबर अपराध पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश

वैली समाचार, पौड़ी

गढ़वाल रेंज के डीआईजी का कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीआईजी नीरू गर्ग पहलीबार स्थायी रेंज दफ्तर पौड़ी पहुंची। यहां दफ्तर का मुआयना करने से पहले डीआईजी ज़िले की पुलिस लाइन और दफ्तर निरीक्षण को पहुंची। जहां डीआईजी ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश जारी किए। इस दौरान डीआईजी ने स्पष्ट कहा कि थाने में आने वाले हर पीड़ित और फरियादी की सुनवाई होनी चाहिए। इसमें लापरवाही बरती तो जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र नीरु गर्ग द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पौड़ी, पुलिस लाईन पौड़ी एवं पुलिस कार्यालय पौड़ी का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन पौड़ी में गार्द की सलामी ली गयी। तत्पश्चात पुलिस लाईन पौड़ी एवं पुलिस कार्यालय पौड़ी का भ्रमण कर भौतिक निरीक्षण किया गया। उसके पश्चात पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने परिक्षेत्रीय कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी एवं अन्य पुलिस अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी की गयी।उक्त गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार अनिल जोशी, पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी/श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल,प्रतिसार निरीक्षक  पूरण सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।इस दौरान डीआईजी ने ये निर्देश जारी किए गए–

-डीआईजी ने पुलिसिंग के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों एवं अधीनस्थो का जनता से अच्छा व्यवहार, थानों पर आने वाले फरियादी की शिकायतों का नियमानुसार त्वरित निस्तारण, पुलिस का अनुशासन उच्च कोटि का रहने के साथ-साथ अपराध नियत्रण पर विशेष ध्यान आकृष्ट करने हेतु बताया गया।

– जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए लम्बित अपराधों की विवेचनात्मक कार्यवाही कर तत्काल निस्तारण करने, महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाली घटनाओं व बढ़ते साइबर ठगी/अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए गए।

– कोरोना के दृष्टिगत जनपद पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी ली व वर्तमान में पुलिस निमार्ण कार्यो की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *