कृषि मंत्री ने यंग थिंकर फोरम में गिनाए कृषि सुधार कानून के फायदे

उत्तराखंड यंग थिंकर फ़ोरम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवा किसानों से संवाद

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड यंग थिंकर फ़ोरम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवा किसानों से संवाद में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कृषि सुधार क़ानून 2020 के फायदे गिनाए।इस दौरान युवाओं को कृषि और उद्यान के क्षेत्र में रोजगार अपनाने पर बल दिया। साथ ही विभाग की स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी युवाओं को दी। उत्तराखण्ड यंग थिंकर्स फोरम द्वारा आयोजित चर्चा में कृषि सुधार क़ानून 2020 पर ऑनलाइन डायलॉग का आयोजन किया गया। इस डायलॉग में उत्तराखंड के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल प्रदेश भर के युवा, प्रगतिशील किसानों को सम्बोधित कर इन कानूनों के फायदों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ सुधारों को उत्तराखण्ड सरकार ने केंद्रीय कानूनों के आने से पहले ही लागू कर दिया गया था । उत्तराखण्ड कृषि सुधारों के मामले में हमेशा अग्रणी रहा है। कृषि मंत्री ने जीआई ( जियोग्राफिकल इंडिकेटर्स) टैग की भूमिका पर भी जोर दिया। उन्होंने चकबंदी कानून को उत्तराखण्ड के कृषि क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभ दायक बताया। चर्चा के उपरांत कृषि मंत्री ने युवा किसानों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
उत्तराखण्ड यंग थिंकर्स फोरम के संचालक नेहा जोशी तथा अखिलेश रावत के अनुसार कृषि सुधार क़ानून बहुत समय से लम्बित थे। अब जब वह पारित हो गए हैं तो हमारा कर्तव्य है कि उत्तराखंड का कर एक किसान इनका लाभ उठा सके उन्होंने बताया कि इन कृषि सुधारों कि बारीकियों को जन जन तक पहुँचाना हम सभी का दायित्व है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तराखंड यंग थिंकर फ़ोरम समाज के अहम मुद्दों पर प्रदेश के युवाओं को अपनी बात रखने का एक मंच प्रदान कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहते हैं।
उत्तराखण्ड यंग थिंकर्स फोरम प्रदेश के युवा किसानों, शिक्षकों, डॉक्टर, लॉयर्स एवं अन्य प्रोफेशनल्स का एक प्रगतिशील संगठन है जिसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र तथा प्रदेश हित के मुद्दों पर वैचारिक मंथन हेतु एक मंच तथा अवसर प्रदान करना है व सरकार तक उचित फ़ीड्बैक पहुँचाना है। इस ऑनलाइन चर्चा में भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया तथा यूट्यूब एवं फेसबुक के माध्यम से लाइव भी देखा । आगे जाकर उत्तराखंड के हर एक ज़िले में ऐसे कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम को आयोजित करने में पवन पाण्डेय, कृतार्थ उनियाल, राज जोशी तथा अर्चित डावर ने अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *