जीएमवीएन की मसूरी और नोएडा की जमीन बेचने पर बोर्ड का ऐतराज, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
-जीएमवीएन निदेशक मंडल की 125वें बैठक में पर्यटन से जुड़ी योजनाओं पर हुई चर्चा
-निगम की किसी भी जमीन को बेचने का किया विरोध, आय के नए साधन तलाशने होंगे
-शीतकालीन पर्यटन को बनेगी ठोस योजना, एमडी आशीष चौहान ने दिया भरोसा
वैली समाचार, देहरादून।
गढ़वाल मंडल विकास निगम की बोर्ड बैठक में एक बार फिर घाटे से उभरने को अनुपयोगी संपत्तियों को बेचने का प्रस्ताव रखा गया। निदेशक मंडल ने निगम की किसी भी संपत्ति को बेचने का विरोध किया। इस दौरान मसूरी और नोएडा की जमीन बेचे जाने के प्रस्ताव को भी निदेशक मंडल ने खारिज कर दिया। निगम के अध्यक्ष महावीर रांगड़ ने बताया कि तीन घण्टे तक चली बैठक में अधिकांश मामले कर्मचारियों से जुड़े हुए आये। ऐसे में नई योजना आगे चर्चा की जाएगी।
जीएमवीएन राजपुर रोड में हुई निदेशक मंडल की 125वीं बोर्ड बैठक में 28 प्रस्ताव पर चर्चा की गई। अध्यक्ष महावीर रांगड़ ने बताया कि कोविड 19 के चलते बैठक में सबसे ज्यादा मामले कर्मचारियों से जुड़े आये। पर्यटन सीजन, आय बढ़ाने या पर्यटन गतिविधियों को लेकर भावी रणनीति पर आगे होने वाली बैठक में चर्चा की जाएगी। गढ़वाल मंडल विकास निगम के अध्यक्ष महाबीर सिंह रांगड़ ने कहा कि भविष्य में बोर्ड मीटिंग में गढ़वाल में निगम को विस्तार देने, जनता से जुड़े कार्य व पर्यटकों के लिए बेहतर कार्यों पर जोर दिया जाएगा। बोर्ड बैठक में नव नियुक्त प्रबंधन निदेशक आशीष चौहन ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व निदेशक मंडल का स्वागत कर निगम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।
कर्मचारी की मौत पर मिले मुआवजा
निदेशक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने उत्तरकाशी के टीआरच बंगले के कर्मचारी अनिल रावत की एक अक्टूबर को ड्यूटी के दौरान कोरोना से मृत्यु हुई। इस पर नियमानुसार उचित और पर्याप्त मुआवजा दिया जाय का प्रस्ताव रखा। जिस पर बोर्ड ने उचित मुवावजा दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे।
बोर्ड ने इसका किया विरोध
जीएमवीएन की बोर्ड बैठक में नोएडा सेक्टर 62 की संपत्ति को बेचने व मसूरी के जीएमवीएन की 6 एकड़ भूमि को भी बेचने के प्रस्ताव को निदेेेशक मंडल ने खारिज किया। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सभी निदेशक मंडल सदस्यों ने निगम की किसी भी संपत्ति को बेचने पर गंभीर आपत्ति दर्ज कर के सभी प्रस्तावों को ध्वनमति से खारिज किया।
बैठक में ये रहे मौजूद
बोर्ड बैठक में उपाध्यक्ष कृष्ण कांत सिंघल, निदेशक चंद्रप्रकाश लखेड़ा,निदेशक आशुतोष शर्मा, निदेशक राकेश सेमवाल, अपर सचिव उद्योग, अपर सचिव वित्त, अपर सचिव कार्मिक,अपर सचिव पर्यटन व महाप्रबंधक पर्यटन जितेंद्र कुमार ,महाप्रबंधक वित्त अवधेश सिंह के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।।