चारधाम यात्रा के लिए अब जरूरी नहीं कोरोना की जांच रिपोर्ट, सिर्फ इन नियमों का करें पालन

-देवस्थानम बोर्ड के सीईओ ने जारी की चारधाम आने के लिए नई गाइडलाइंस

-बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण जरूरी, हेलीकॉप्टर वालों को रहेगी छूट

वैली समाचार, देहरादून।

सरकार ने चारधाम यात्रा करने वालों को बड़ी राहत दे दी है। अब यदि आप।चारधाम यात्रा आना चाहते हैं तो कोरोना की जांच रिपोर्ट जरूरी नहीं है। बिना कोरोना जांच के भी आप दर्शन करने आ सकते हैं। इसके लिए सिर्फ देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसके अलावा हेली सेवाओं से आने वालों को भी बड़ी छूट दी गई है। हेलीकॉप्टर सेवा से बिना पंजीकरण के सीधे दर्शन करने आ सकते हैं। इसके लिए हेली कंपनी को दर्शन करने वाले यात्रियों का डाटा हर दिन भेजने को कहा गया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश के बाद उत्तराखंड में चार धाम यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों को बड़ी राहत दी गई हैै। मुख्य सचिव की नई एसओपी के बाद देवस्थानम बोर्ड ने भी पूर्व में जारी नियमों में संशोधन करते हुए नई गाइडलाइस जारी कर दी है। सोमवार देर शाम जारी गाइडलाइंस के बाद राज्य में चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 के तहत आरटी पीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। उत्तराखंड चार धाम देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि चारों धामों में तीर्थयात्रियों की प्रतिदिन की संख्या पूर्व की भांति नियत रहेगी। सिर्फ हेलीकॉप्टर से आने वाली यात्रियों को विशेष छूट प्रदान की गई है। इसके साथ ही चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया क्या चार धाम यात्रा पर आए सभी यात्रियों के थर्मल स्केनिंग अनिवार्य रहेगी, यदि इस दौरान किसी यात्री पर कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें कोविड-19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही चार धाम यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

 

आज 1230 पास हुए जारी

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड द्वारा आज कुल 1230 ई-पास जारी किए गए।इनमें बदरीनाथ धाम में 29, केदारनाथ धाम में 754, गंगोत्री में 96 और यमुनोत्री में 86 यात्री शामिल रहे। बोर्ड ने बीते एक जुलाई से 28 सितंबर 2020 तक कुल 62 हजार 252 ई-पास जारी किए जा चुके है।

यहां कराएं पंजीकरण

चारधाम आने वाले यात्रियों को www.badrinath-kedarnath.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा। इसके अलावा पंजीकरण पत्र, फ़ोटो, पहचान पत्र समेत अन्य दस्तावेज भी साथ लाने होंगे। पंजीकरण होने के बाद ही चारधाम यात्रा की अनुमति दी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पीएम मोदी थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। वह पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।  यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत एनडीए नेता पहले ही पहुंच चुके हैं। पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले।  पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले। पीएम मोदी के नामांकन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था… प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं…” यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी बधाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रतिभाग किया है। अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था… मैं उन्हें(पीएम मोदी) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं…” डीएम कार्यालय पहुंचे अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे।