उत्तराखंड में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले से जल्द हटेगा पर्दा, अंतिम दौर में चल रही पुलिस की जांच
-1218 पदों पर लिखित परीक्षा में नकल कराने और गड़बड़ी के लगे थे आरोप
-डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार बोले बेरोजगार संयम रखें, इसी माह जांच होगी पूरी
-जांच में जो भी गड़बड़ी रही उसके एक एक तथ्य सबके सामने रखेगी एसआईटी
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में बहुचर्चित और विवादित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले की जांच इसी माह पूरी होगी। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि इसी माह एसआईटी जांच पूरी कर लेगी। जांच रिपोर्ट मिलते ही पूरे तथ्य सबके सामने आएंगे। ऐसे में बेरोजगार यानी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी संयम बनाये रखें।
राज्य में 16 फरवरी 2020 को 1218 फॉरेस्ट गार्ड(वन आरक्षी) के पदों पर लिखित परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में राज्य के डेढ़ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा समाप्ति के तुरंत बाद सोशल मीडिया और मंच पर पेपर लीक और नकल करने की बात उठने लगी। 17 फरवरी को राज्यभर में आंदोलन की सुगबुगाहट हो गई। इस दौरान फेसबुक और सोशल मीडिया पर कथित आंसर शीट वायरल हो गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रकरण की गंभीरता देखते हुए एसआईटी जांच के आदेश दे दिए। इस पर पुलिस ने हरिद्वार के रुड़की में 08 और पौड़ी में 03 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसमें कुछ कोचिंग संचालकों की भूमिका सामने आई। इस पर पुलिस पौड़ी और हरिद्वार के कोचिंग सेंटर से लिंक रखने वालों पर शिकंजा कसने में जुट गई थी। इस प्रकरण में कुछ गिरफ्तारी भी हुई है। तब से प्रकरण की जांच दो सीओ के नेतृत्व में पुलिस की एसआईटी कर रही है। परीक्षा परिणाम को लेकर बेरोजगार खासे चिंतित और खफा हैं। इसके इनपुट पुलिस और सरकार तक मिल रहे हैं। सरकार ने मामले की जल्द निष्पक्ष और तथ्यों के साथ जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।इस पर पुलिस प्रकरण की जांच में तेजी से जुट गई है।
डीजी अशोक कुमार बोले…..
डीजी-कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने सोमवार को उत्तराखंड पुलिस के सोशल पेज पर भर्ती जांच को लेकर जानकारी साझा की है। डीजी के अनुसार प्रकरण की एसआईटी जांच जल्द पूरी होगी। अभ्यर्थियों को संयम बरतने को कहा गया है। जल्द ही एसआईटी की जांच रिपोर्ट पूरे तथ्यों के साथ सबके सामने आएगी। इस सम्बंध एसएसपी हरिद्वार को निर्देशित किया गया है कि इस माह सितंबर तक एसआईटी जांच पूरी करें।
आयोग को भी इंतजार
उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग भी भर्ती घोटाले की जांच रिपोर्ट के इंतजार में है। आयोग ने दावा किया है कि भर्ती परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हुई है। हालांकि जांच रिपोर्ट न आने के कारण आयोग भी चिंतित है। यदि कोई चूक एसआइटी जांच में आएगी तो आने वाली परीक्षा में उसे दूर किया जा सकता है। ग्राम विकास अधिकारी के बाद फॉरेस्ट गार्ड भर्ती से आयोग की साख पर भी सवाल उठे हैं।