खानपुर में दबंगों ने कब्जाई गरीबों की जमीन, विरोध पर महिला की पिटाई कर घसीटा
–जमीन पर लगी फसल उखाड़ कर बर्बाद की, नीम का हरा पेड़ काट डाला
-पीड़ित महिला ने एसडीएम लक्सर से की लिखित शिकायत, पुलिस को सौंपी जांच
वैली समाचार, हरिद्वार।
कोरोना काल के बीच दबंगों की दबंगई जारी है। हरिद्वार के लक्सर में दबंगों ने एक गरीब परिवार की आबाद जमीन कब्जा दी। विरोध करने पर दबंगों ने महिला की पिटाई कर बाल खींचकर घसीट लिया। महिला ने एसडीएम लक्सर से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। दबंगों की इस करतूत से गांव में दहशत का माहौल है।
हरिद्वार ज़िले के रुहालकी (खानपुर) में एक गरीब महिला ने एसडीएम लक्सर को लिखित शिकायत दी कि उनके दो बेटे हैं, जो देहरादून और हरिद्वार में प्राईवेट नौकरी करते हैं। उनका पति भी हरिद्वार में नौकरी कर रहे बेटे के पास गए थे। इस बीच 3 सितंबर को रुहालकी गांव के तीन लोग उनकी आबाद भूमि पर ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए। फसल से लकदक जमीन पर ट्रैक्टर चलाने के बाद दबंगों ने फसल उखाड़ फेंक दी। इस पर महिला विरोध जताने मौके पर पहुंची तो दबंगों ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी। यही नहीं महिला के बाल पकड़ते हुए दबंगों ने कुछ दूरी तक घसीटते हुए जमीन से बाहर धक्का दे दिया। महिला का आरोप है दबंगों ने धमकी दी कि यदि दुबारा जमीन पर आई और प्रकरण को लेकर मुहं खोला तो परिवार को बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा। इधर, प्रकरण पर एसडीएम लक्सर ने थानाध्यक्ष खानपुर को जांच कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।