उत्तराखंड में नए रिकॉर्ड के साथ आज 946 मरीज आये सामने, राज्य में 22 हजार, देश में 37 लाख तो दुनिया में ढाई करोड़ पार कोरोना

उत्तराखंड में नित नए रिकॉर्ड के साथ कोरोना ने पकड़ रखी रफ्तार

-300 लोगों की अब तक हो चुकी मौत, आज भी 09 लोगों ने तोड़ा दम

-देश में 68 तो दुनिया में साढ़े आठ लाख कोरोना पॉजिटिव की हुई मौत

वैली समाचार, देहरादून।

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों ने नित नए रिकॉर्ड के साथ रफ्तार पकड़ रखी है। गुरुवार को राज्य में रिकॉर्ड 946 मरीजों के साथ आंकड़ा 22 हजार पार पहुंच गया है। इसके अलावा मरने वालों की संख्या 300 पार पहुंच गई है। इधर, देश में भी आज कोरोना के 75 हजार 595 मरीज मिलें। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 39 लाख 24 हजार 563 हो गई है। इनमें 30 लाख 30 हजार 513 ठीक हो चुके हैं। वहीं, 68 हजार 529 की मौत हो चुकी है। इसके पहले 29 अगस्त को सबसे ज्यादा 78 हजार 479 मरीज मिले थे। यही नहीं दुनिया में कोरोना से दो करोड़ 61लाख संक्रमित सामने आ चुुके है।जबकि आठ लाख 67 हजार की मौत हो चुकी है।

उत्तराखंड में आज फिर कोरोना ने बड़ा क़हर बरपाया है। प्रदेश में कोरोना ने सभी रेकार्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश के चारों मैदानी ज़िलों में आज ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून जिले में आज सबसे व्यापक असर दिख रहा है। उत्तराखंड में गुरुवार रात 8 बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में एक बार फिर से राज्य में बड़ी तादाद में कोरोनावायरस संक्रमित मामले मिले हैं। राज्य में आज 946 नए मामले सामने आए हैं,इसके साथ ही कुल आंकड़ा 22 हज़ार के पार पहुँच गया है। आज के आँकड़ो के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आँकड़ा 22180 पहुंच गया है। राहत वाली बात यह है कि प्रदेश में आज बड़ी तदात में 425 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। लेकिन सबसे बड़ी चिंता ये है कि प्रदेश में आज भी 09 कोरोना मरीज़ों की मौत हुई है।अब तक कुल 300 मौतें हो चुकी हैं जो कि बेहद चिंताजनक है।

 

उत्तराखंड में जिलेवार ये आये कोरोना मरीज

पूरे प्रदेश में कोरोना से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 14945 हो चुकी है। जबकि राज्य में एक्टिव केस की संख्या 6871 हो चुकी है। जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। आज के मामलों में अल्मोड़ा में 48, बगेश्वर 01, चमोली में 01, चंपावत में 20 नए मामले आए हैं। देहरादून में 272 नए मामले आए हैं। जबकि हरिद्वार में 135 नए मामले सामने आए हैं। नैनीताल जिले में 105 नए मामले आए हैं। पौड़ी गढ़वाल में 31, नए मामले आए हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 24, टिहरी गढ़वाल में 37 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उधम सिंह नगर में 194 मामले सामने आए हैं। आज उत्तरकाशी में भी 50 मामले सामने आयें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *