कृषि मंत्री बोले , राज्य के 95 ब्लॉक में 13 सौ आउटलेट पर बिकेंगे पहाड़ी उत्पाद

-नाबार्ड के उत्तराखण्ड क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबन्धक डा ज्ञानेन्द्र मणि ने मंत्री से की मुलाकात

वैली समाचार,  देहरादून

राज्य के कृषि , उद्यान एवं रेशम विकास विभाग मंत्री  सुबोध उनियाल ने कहा कि एकीकृत आदर्श ग्राम योजना ( IMA Village ) योजना कृषि के क्षेत्र में नई क्रांति लाएगी। इसके तहत राज्य के 95 ब्लाक में 1300 आउटलेट खोले जाएंगे। नाबार्ड इसमें अहम भूमिका निभा सकता है।

नाबार्ड के उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय में नवनियुक्त मुख्य महाप्रबन्धक डा ज्ञानेन्द्र मणि ने आज राज्य के कृषि , उद्यान एवं रेशम विकास विभाग मंत्री सुबोध उनियाल से शिष्टाचारभेंट की । इस दौरान उन्होंने राज्य में नाबार्ड की योजनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही हाल में घोषित कृषि अवसंरचना निधि व लघु सिंचाई निधि के अतिरिक्त केन्द्रीय सेक्टर के किसान उत्पादक समूहों इत्यादि की जानकारी दी । इस अवसर पर मंत्री  द्वारा नाबार्ड के प्रयासों की सराहना की गई। नाबार्ड की ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि ( RIDF ) को ग्रामीण क्षेत्र विकास के लिए अत्यधिक उपयोगी बताया गया।मंत्री ने राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना – एकीकृत आदर्श ग्राम योजना ( IMA Village ) का राज्य के 95 विकास खण्डों में लागू करने एवं परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत राज्य के यात्रा मागों व प्रमुख पर्यटक स्थलों पर प्रस्तावित 1300 विपणन आउटलेटस की जानकारी साझा की गयी। इनसे राज्य में प्रतिवर्ष आने वाले लगभग 7 करोड़ पर्यटकों / यात्रियों को राज्य के प्रमुख उत्पाद सुलभ हो सकेंगे। इस अवसर पर मंत्री ने नाबार्ड को राज्य के कृषि व सम्बद्ध क्षेत्र के विकास में अनवरत् सहयोग की अपेक्षा की गई। इसके लिए सतत् विचार विमर्श की आवश्यकता बतायी गयी। ताकि लघु एवं सीमांत कृषि क्षेत्र में आगामी 05 वर्ष के लिए परिणामजनक भावी योजनाएं तैयार की जा सकें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पीएम मोदी थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। वह पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।  यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत एनडीए नेता पहले ही पहुंच चुके हैं। पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले।  पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले। पीएम मोदी के नामांकन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था… प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं…” यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी बधाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रतिभाग किया है। अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था… मैं उन्हें(पीएम मोदी) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं…” डीएम कार्यालय पहुंचे अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे।