मालदेवता में सेल्फी के चक्कर में युवक नदी में बहा, पुलिस को आठ किमी दूर मिला शव

वैली समाचार, देहरादून।

बरसात में उफनाई नदी नाले लोगों की जान पर भारी पड़ रहे है। कुछ ऐसा ही देहरादून के आसपास भी नदी नाले खतरनाक बने हुए हैं। रविवार को मालदेवता में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए लोगों के साथ गया एक युवक ने भी नदी किनारे सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गवां दी। पुलिस ने युवक का शव आठ किमी दूर नदी किनारे बरामद किया है। इसके साथ ही नदी किनाते पिकनिक मनाने वालों को अलर्ट कर दिया है।

R

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को समय करीब 4 बजे कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि एक लड़का मालदेवता से आगे नदी में सेल्फी लेते हुए पैर फिसल जाने के कारण बह गया है। इस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रायपुर आवश्यक उपकरणों एवं पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल के परीक्षण पर पाया कि घटनास्थल जनपद टिहरी क्षेत्र अंतर्गत है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों एवं उक्त युवक के परिचितों द्वारा बताया गया कि हम यहां मूर्ति विसर्जन के लिए आए थे। हम सभी टर्नर रोड क्लिमेंट टाउन के निवासी है, हमारे साथ शुभम पुत्र पूरण गौतम उम्र करीब 22 वर्ष भी आया था, जो नदी में फोटो लेने के लिए गया था और अचानक पैर फिसल जाने से वह बह गया। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी सुश्री पल्लवी त्यागी भी मौके पर पहुंची। क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी  पल्लवी त्यागी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रायपुर अमरजीत सिंह एवं वरिष्ठ उप निरीक्षक रायपुर अजय रावत द्वारा पुलिस बल एवं आवश्यक उपकरणों के नदी के किनारे- किनारे नीचे की तरफ बहे व्यक्ति शुभम की प्रारंभ की। इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा भी सूचना दी गई कि एक लड़का रायपुर स्टेडियम से आगे पुल के नीचे बहता हुआ देखा गया है। इस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर नदी के किनारे किनारे उक्त लड़के को तलाश किया गया तो पुल से करीब 1 किलोमीटर नीचे एक लड़का नदी किनारे अटका दिखाई दिया, जिसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है। अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा जारी है। मालदेवता से आगे जिस स्थान से शुभम नदी में बहा था, वहां से उसका शव करीब 8 किलोमीटर नीचे रायपुर स्टेडियम पुल से नीचे बरामद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पीएम मोदी थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। वह पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।  यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत एनडीए नेता पहले ही पहुंच चुके हैं। पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले।  पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले। पीएम मोदी के नामांकन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था… प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं…” यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी बधाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रतिभाग किया है। अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था… मैं उन्हें(पीएम मोदी) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं…” डीएम कार्यालय पहुंचे अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे।