देहरादून के थानेदार इधर से उधर, नरेंद्र को सहसपुर और विद्याभूषण को कैन्ट की जिम्मेदारी

वैली समाचार, देहरादून।

डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने लम्बे समय से डटे थानेदारों को इधर से उधर किया है। इसके साथ ही सहसपुर में नरेंद्र गहलावत को तो कैन्ट में विद्या भूषण नेगी को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावा कुछ चौकी इंचार्ज का कार्यभार भी बदल दिया है। जल्द एक और सूची जारी हो सकती है। इसके लिए कुछ दारोगा और इंस्पेक्टर अपने पैरवी में जुट गई है।

शुक्रवार को डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने लम्बे समय से डटे 14 दारोगा के ट्रांसफर किए है। इनमें कुछ को पुलिस लाइन तो कुछ को थानों में पोस्टिंग दी है। इसके अलावा कुछ को बड़ी जिम्मेदारी दी गई। निम्न दारोगाओं के ट्रांसफर इधर से उधर किये हैं।

1- निरीक्षक राकेश गुसांई, थाना प्रभारी सहसपुर से थाना प्रभारी नेहरु कॉलोनी
2- निरीक्षक विद्याभूषण नेगी, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक थाना कैन्ट
3- उ0नि0 नरेन्द्र गहलावत, पीआरओ पुलिस कार्यालय से थानाध्यक्ष सहसपुर
4- उ0नि0 जितेन्द्र चौहान, व0उ0नि0 कोतवाली नगर से थानाध्यक्ष रानीपोखरी
5- उ0नि0 दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष नेहरु कॉलोनी से पुलिस लाईन देहरादून
6- उ0नि0 संजय मिश्रा, थाना प्रभारी कैन्ट से पुलिस लाईन देहरादून
7- उ0नि0 दीपक धारीवाल, थानाध्यक्ष रानीपोखरी से पुलिस अधीक्षक,नगर कार्यालय
8-उ0नि0 बी0एल0 भारती, व0उ0नि0 थाना मसूरी से व0उ0नि0 थाना कोतवाली नगर
9- उ0नि0 मनोहर सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कार्यालय से व0उ0नि0 मसूरी
10- उ0नि0 प्रवीन सैनी, थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी बिन्दाल
11- उ0नि0 संदीप कुमार, चौकी प्रभारी बालावाला से थाना प्रेमनगर
12- उ0नि0 प्रेम सिंह नेगी, व0उ0नि0 थाना रायवाला से चौकी प्रभारी बालावाला
13- उ0नि0 दिनेश कुमार, थाना नेहरु कॉलोनी से व0उ0नि0 थाना रायवाला
14- उ0नि0 विवेक राठी, चौकी प्रभारी बिन्दाल से पुलिस लाईन देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *