मंत्री का पहाड़ में आंचल दूध की गुणवत्ता और आपूर्ति पर बढ़ाने पर जोर

वैली समाचार, देहरादून।

राज्य के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में नैनीताल दुग्ध संघ की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में विभागीय मंत्री डाॅ. रावत ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आंचल के उत्पादों को बढ़ाने के साथ ही उनकी गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखा जाय। ताकि लोगों को असानी से गुणवत्तायुक्त दुग्ध उत्पाद पर्याप्त मात्रा में मिल सके।

विधानसभा दफ्तर में आयोजित बैठक में विभागीय सचिव आर मीनाक्षी सुंरदरम ने समीक्षा के दौरान दुग्ध संघ द्वारा साइलेज का बजट सरेंडर करने पर नाराजगी जताते हुए महाप्रबंधक दुग्ध संघ नैनीताल को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि साइलेज की बिक्री अपेक्षा से कम हुई है जिससे प्रतीत होता है कि योजना का प्रचार-प्रसार किसानों तक नहीं किया गया। वहीं बैठक में दुग्ध विकास निदेशक जीवन सिंह नाग्न्याल ने बताया कि जनपद में दुग्ध समितियों से उपार्जन में लगातार वृद्धि हो रही है। बैठक में तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में जहां दुग्ध समितियों का उपार्जन औसतन प्रतिदिन 65040 किलोग्राम था जो वर्तमान में बढ़कार 83216 किलोग्राम हो गया है। दुग्ध संघ में सदस्यता को लेकर उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 में जहां दुग्ध संघ से 26480 जुडे थे वहीं वर्तमान में इनकी संख्या 29075 है। नगरीय दुग्ध विक्रय जहां वर्ष 2014-15 में औसतन 67338 लीटर प्रतिदिन था वहीं यह बढ़कर अब वर्तमान में औसतन 83050 लीटर प्रतिदिन हो गया है।
बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, लालकुआं विधाक नवीन चंद्र दुमका, अध्यक्ष नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ मुकेश बोरा, उपाध्यक्ष नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ विरेंद्र सिंह मेहरा, संयुक्त निदेशक डेयरी विकास जयदीप अरोड़ा, उप निदेशक डेरी विकास संजय उपाध्याय, जी.एम. नैनीताल दुग्ध संघ अजय क्वीरा सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पीएम मोदी थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। वह पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।  यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत एनडीए नेता पहले ही पहुंच चुके हैं। पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले।  पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले। पीएम मोदी के नामांकन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था… प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं…” यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी बधाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रतिभाग किया है। अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था… मैं उन्हें(पीएम मोदी) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं…” डीएम कार्यालय पहुंचे अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे।