टीडीसी ने तीन साल में पूरा किया 50 करोड़ का घाटा, अब पहाड़ी खेती के बीज पर जोर

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधानसभा में ली टीडीसी के अधिकारियों की बैठक

वैली समाचार, देहरादून।

प्रदेश के कृषि, कृषि विपणन, कृषि प्रसंस्करण, कृषि शिक्षा एवं उद्यान  लमंत्री सुबोध उनियाल ने उत्तराखंड सीड्स एण्ड तराई डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड बोर्ड की बैठक ली। बोर्ड बैठक में निदेशक मण्डल से सम्बन्धित एजेंडा पर चर्चा करते हुए पिछले कार्यों की सराहना की गयी। कहा गया कि उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड तराई डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड में क्वालिटी के साथ क्वालिटी उत्पादन पर दिया जायेगा।

इस मौके पर गुणवत्ता की बीज के अपूर्ति पर प्रतिबद्धता दिखाई गयी। लगातार तीन वर्ष तक टीडीसी को आपूर्ति करने वाले विश्वसनीय कृषकों को लायलिटी बोनस दिया जायेगा तथा अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जायेगा। टीडीसी में एक स्वस्थ कार्य संस्कृति विकसित करने पर बल दिया गया। पर्वतीय खेती के अनुकूल बीज उत्पादन के लिए जोर दिया गया। टीडीसी की छवि सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा गया, ताकि यह बाजारी प्रतिस्पर्धा में ठहर सके।
टीडीसी पिछले वर्षों में 50 करोड़ नुकसान पर चल रही थी, वर्ष 2018-19 मंे यह नुकसान घटकर मात्र 13 लाख पर आ चुका था तथा अब 2019-20 में फायदे में पहुच गयी है। इस अवसर पर सचिव कृषि हरबंस सिंह चुघ, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड तराई डेवलपमेंट काॅरपोरेशन डाॅ० नीरज खैरवाल, अपर सचिव वित्त भूपेश तिवारी एवं निदेशक कृषि गौरीशंकर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पीएम मोदी थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। वह पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।  यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत एनडीए नेता पहले ही पहुंच चुके हैं। पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले।  पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले। पीएम मोदी के नामांकन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था… प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं…” यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी बधाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रतिभाग किया है। अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था… मैं उन्हें(पीएम मोदी) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं…” डीएम कार्यालय पहुंचे अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे।