लॉक डाउन में बिजली उपभोक्ता घर बैठे दर्ज कराएं बिजली से जुड़ी शिकायतें
-सीजीआरएफ पिथौरागढ़ ने दी बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत
-मंच ने जारी किया ईमेल और फ़ोन नम्बर, डाक से भी दे सकते शिकायत
वैली समाचार, पिथौरागढ़।
पिथौरागढ़। लॉक डाउन और कोरोना संक्रमण तक बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहतभरी खबर है। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच (सीजीआरएफ) पिथौरागढ़ ने दफ्तर या डाक से बिजली से जुड़ी शिकायत न कर पाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को ऑनलाइन (ईमेल) से शिकायत दर्ज कराने को कहा है। इसके लिए ईमेल और फोन नम्बर जारी कर दिए हैं। ऑनलाइन दर्ज होने वाली शिकायतों पर भी मंच निस्तारण की कार्यवाही करेगा।
कोरोना संक्रमण के चलते गांव से शहर तक लॉक डाउन चल रहा है। ऐसे में आम लोगों के दफ्तर आने-जाने पर पाबंदी है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच ने पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद के सभी घरेलू और व्यवसायिक बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं से जुड़ी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराने का निर्णय लिया है। मंच के तकनीकी सदस्य पीसी द्विवेदी और उपभोक्ता सदस्य संतोष भट्ट ने पिथौरागढ़ और चंपावत जनपद के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की कि खण्ड स्तर पर निस्तारित न होने वाली शिकायतें वह मंच के समक्ष लिखित और ईमेल के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं। लॉक डाउन तक अपने घर और गांव से ही ईमेल के माध्यम से शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। उपभोक्ताओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए दफ्तर खुलने के समय तक दूरभाष पर भी शिकायत दर्ज कराने की जानकारी ले सकेंगे। ताकि लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपभोक्ताओं के हित में शिकायतें ऑनलाइन दर्ज की जा सकेंगी।सभी शिकायतें विद्युत अधिनियम में दिए गए प्रावधान के तहत निस्तारित होंगी।
इन सेवाओं में दिक्कत तो करें शिकायत
बिजली उपभोक्ता बिजली के बिल, नए मीटर, पुराने मीटर बदलने, मीटर खराब होने, लो वोल्टेज,बिजली की झूलती तारें, बिजली का नया पोल लगाने, पुराने बदलने, ट्रांसफार्मर बदलने जैसी समस्याओं को लेकर बिजली उपभोक्ता मंच के समक्ष शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
यहां दर्ज कराएं शिकायत
कार्यालय, विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, गुलेरिया भवन, कैन्ट रोड, पिथौरागढ़-262501
फोन-05964-223075
टोल फ्री नम्बर-18004190405
ईमेल- cgrfpithoragarh@gmail.com