पुणे में फंसे प्रवासियों को ट्रेन से लाएंगे उत्तराखंड, इन पुलिस थानों में शुरू हुआ पंजीकरण
-1200 पंजीकरण के बाद पुणे से उत्तराखंड चलेगी नॉन स्टॉप ट्रेन
-महाराष्ट्र के पुणे में फंसे उत्तराखंडी नजदीकी पुलिस थानों में कराएं पंजीकरण
देहरादून। सरकार ने बसों के बाद ट्रेन से भी फंसे हुए उत्तराखंड़ी प्रवासियों को लाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क साधते हुए वहां फंसे उत्तराखंड के प्रवासियों को ट्रेन तक बिठाने में मदद मांगी है। अब पुणे के पुलिस थानों में प्रवासियों का पंजीकरण शुरू हो गया है। 1200 संख्या पहुंचते ही पुणे से देहरादून और हरिद्वार के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी।
पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि सरकार की रेलवे मंत्रालय से बात हो गई है। मंत्रालय ने उत्तराखंड के प्रवासियों को भी ट्रेन से लाने पर सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को ट्रेन से वापस उत्तराखण्ड लाने का पहला टाईअप पुणे में फंसे प्रवासी को उत्तराखंड लाने का हुआ है। इसके लिए पुणे के थानों में रजिस्ट्रेशन 1200 होते ही ट्रेन शुरू हो जाएगी। पुणे के बाद दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने का प्रयास किया जाएगा।
आने के लिए ऐसे कराएं पंजीकरण
लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र के पुणे में फंसे सभी उत्तराखण्ड के निवासियों से पुलिस ने निवेदन किया कि उत्तराखण्ड आने के लिये यथाशीघ्र पुणे के निकटतम पुलिस थाने (Police Station) में जाकर पंजीकरण करायें। पुणे के सभी थानों में पंजीकरण हेतु पर्याप्त पंजीकरण काउण्टर्स की व्यवस्था की गयी है। पुणे पुलिस पंजीकरण कर मेडिकल परीक्षण कराएगी।जिसके पश्चात शीध्र रेल सेवा शुरु कर दी जायेगी। सरकार रेल संचालन के लिये लगातार कार्यवाही कर रही है। जो प्रवासी वापस आने चाहते हैं वह पुणे में निकटम थाने में पंजीकरण कराएं। ताकि रेल सेवा जल्द सुचारू हो सके।
Uttarakhand jane ke liye
जी