लॉक डाउन में फंसे 18 हजार लोगों को उनके घर पहुंचा चुकी सरकार

देशभर से 8300 प्रवासी पहुंचे उत्तराखंड, 9600 राज्य के अंदर और 4000 दूसरे राज्यों को भेजे

देहरादून। लॉक डाउन में फंसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के भीतर, देशभर में रहने वाले प्रवासी और राज्य में रहने वाले दूसरे राज्य के करीब 18 हजार 300 प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचा दिया है। अभी सरकार का रेस्क्यू जारी है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। अफसरों को विपदा में फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू करने के निर्देश दिए गए।

कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉक डाउन चल रहा है। इससे होटल, फैक्टरी और दूसरे काम में जुटे लोग बिना काम के जगज जगह फंसे हुए हैं। सरकार ने लॉक डाउन के नियमों का पालन कर ऐसे लोगों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर, हरियाणा, मुंबई आदि शहरों से लोगों को उत्तराखंड और यहां फंसे दूसरे राज्यों के लोगों को उनके घर-गांव पहुंचाया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार तक देश के विभिन्न जगहों से लगभग 8300 लोगों को सकुशल उत्तराखण्ड लाया गया है। साथ ही लगभग 9600 लोगों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आवागमन किया गया है। अन्य प्रदेशों के लगभग 4000 लोगों को उनके सम्बन्धित प्रदेशों को भेजा गया है। प्रदेश में वापस आ रहे लोगों की प्रॉपर स्क्रीनिंग की जा रही है और सभी को क्वरंटाइन भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *