उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के बारे में झूठी सूचना प्रसारित करने पर मुकदमा, सोशल मीडिया में न फैलाएं अफवाह

-फेसबुक पर मुख्यमंत्री की मौत की झूठी और शर्मनाक खबर प्रचारित की गई

-डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने देहरादून के एसएसपी को दिए कार्रवाई के निर्देश

देहरादून। उत्तरारखंड के मुख्यमंत्री के बारे में झूठी और भ्रामक खबर प्रसारित करने को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने देहरादून के एसएसपी को तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। साथ सोशल मीडिया में गलत सूचना प्रसारित करने वालों को बाज आने को कहा है। बेवजह गलत सूचना प्रसारण पर सीधे मुकदमे की कार्रवाई के निर्देश सभी जिलों के एसपी और एसएसपी को दिए हैं।

फेसबुक पेज पर गत दिवस किसी शरत कैंतुरा और नवीन भट्ट नाम की आईडी से मुख्यमंत्री की मौत की झूठी अफवाह प्रसारित की गई। इस पोस्ट को कई लोगों ने देखा है। मामला पुलिस तक पहुंचा तो डीजी अशोक कुमार ने कहा कि बहुत दुःखद, शर्मनाक और झूठी खबर प्रसारित की गई। इस मामले में देहरादून के एसएसपी को मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने साफ कहा कि सोशल मीडिया में झूठी भ्रामक अफवाह फैलना अपराध है। ऐसे लोगों पर पुलिस नज़र रखे हुई है। देहरादून पुलिस इस मामले में मुख्यालय के आदेश का इंतजार कर रही है।

 

पुलिस को तहरीर का इंतजार

कैन्ट कोतवाली प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस बारे में उच्चधिकारियों के निर्देश का भी इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद फेसबुक पेज के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

 

सोशल मीडिया में न फैलाएं गलत सूचना

लॉक डाउन के बीच लोगों का सबसे ज्यादा वक्त सोशल साइट पर गुजर रहा है। इस दौरान जो भी पोस्ट या सामग्री पेश की जा रही है, उसको न तो लाइक करें और न ही शेयर। गलत सूचना शेयर करने से आप भी दोषी बन माने जाएंगे। इसके अलावा अपनी तरफ या सुनसुनी बात को भी सोशल मीडिया में शेयर न करें। गलत सूचना और अफवाह फैलाने पर आप साइबर क्राइम और आईपीसी के तहत अपराधी माने जाएंगे।

 

S

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *