उत्तराखंड की बदौलत इरफान ने पान सिंह तोमर से हासिल किया था बड़ा मुकाम

-उत्तराखंड में हुई थी तिग्मांशु धूलिया निर्देशित ‘पान सिंह तोमर’  फ़िल्म की शूटिंग

-पौड़ी के रहने वाले तिग्मांशु धूलिया ने काफी हद तक इरफान को फ़िल्म जगत में दिलाई पहचान

-इरफान के निधन की खबर सुन मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे तिग्मांशु धूलिया

-आखिर बार 2017 में फ़िल्म ‘करीब करीब सिंगल’  की शूटिंग को रिषिकेश आये थे इरफान 

देहरादून। फ़िल्म जगत में अपनी काबिलियत से धूम मचाने वाले हरफनमौला अभिनेता इरफान खान के निधन से उत्तराखंड में भी शोक की लहर है। पौड़ी (उत्तराखंड) के रहने वाले फ़िल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की बदौलत इरफान ने ‘पान सिंंह तोमर में शानदार’ अभिनय कर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का डंका बजा दिया था। इस फ़िल्म के अलावा इरफान ने कई फ़िल्म की शूटिंग उत्तराखंड में की थी। आखिरी बार इरफान 2017 में अपनी फिल्म ‘करीब करीब सिंगल, की शूटिंग को ऋषिकेश आये थे। इससे कहा जा सकता है कि देवभूमि से भी इरफान की यादें जुड़ी हैं। इरफान के निधन के बाद उनकी यादें अब उत्तराखंड के इतिहास में दर्ज होंगी।

उत्तराखंड के प्रतिभावान फ़िल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया निर्देशित फ़िल्म पान सिंह तोमर में इरफान खान ने शानदार अभिनय किया था। इस फ़िल्म की बदौलत इरफान हर दिल में राज करने लगा। इसके बाद पिपली लाइव, लाइफ ऑफ पाई (2012), साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स (2013), लंच बॉक्स (2013), तलवार (2015), मदारी (2016), हिंदी मीडियम (2017), करीब करीब सिंगल(2017),  कारवां (2018) जैसी शानदार अभिनय और संदेशपरक फ़िल्म के साथ हर वर्ग पर अपनी पकड़ बना ली। खासकर गंभीर सोच के युवाओं में इरफान को लेेेकर खासा क्रेज देखने को मिलता है। लेकिन हर दिल अजीज इरफान इतनी जल्दी छोड़ के जाएंगे , किसी को यकीन नहीं हो रहा। खैर जिसको जाना होता उसे कोई नही रोक सकता। बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान ने अंतिम सांस ली। उनके करीबियों ने बताया कि इरफान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का शिकार हो गये थे, जिसका इलाज करवाने वो लंदन भी गये थे। इरफ़ान ख़ान की आख़िरी रिलीज़ अंग्रेज़ी मीडियम है, जो लॉकडाउन से ठीक पहले रिलीज़ हुई थी। इरफ़ान ख़ान के निधन की ख़बर फैलते ही देशभर में शोक की लहर छा गयी है। बॉलीवुड उनके अचानक निधन से सदमे में है। उत्तराखंड में इरफ़ान की यादें इतिहास के पन्नों में अब हमेशा के लिए अजर अमर हो गयी। उत्तराखंड में अनेक बॉलीवुड फिल्मों के संयोजक अभिनव थापर ने इरफान खान के बारे में बताया कि उनके जीवन मे उत्तराखंड का विशेष स्थान रहा है। तिग्मांशु धूलिया निर्देशित ‘पान सिंह तोमर’ 2012 में रिलीज हुई जिसका अधिकतर भाग उत्तराखंड में शूट हुआ था। इरफान को पान सिंह तोमर से अभिनय की दुनिया मे एक अलग पहचान मिली व उनको उत्कृष्ट अभिनय के लिये इस फ़िल्म से 2013 में “राष्ट्रीय पुरुस्कार”, “फिल्मफेयर क्रिटिक अवार्ड” व कई अन्य अवार्डों से भी सम्मानित किया गया। अभिनव थापर ने बताया कि इरफान खान ने उत्तराखंड में अपनी आखिर फ़िल्म “करीब करीब सिंगल” 2017 में मुनि की रेती, ऋषिकेश, स्वर्गाश्रम, आदि स्थानों में शूटिंग की थी, जिसमें “शत्रुघ्न घाट, मुनि की रेती स्थित गंगा आरती” को विशेष रूप से फ़िल्म में दर्शाया गया। इसी तरह अपने दिल मे उत्तराखंड को विशेष महत्व देने वाला एक महान कलाकार का इस दुनिया से जाना संपूर्ण फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। इरफान के निधन पर फ़िल्म जगत और कला प्रेमियों ने गहरा दुख जताया है। उधर, इरफान के निधन  की खबर मिलते ही उत्तराखंड के प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया समेत अन्य मुंबई स्थित अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों और इरफान के सगे संबंधियों को सांत्वना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *