उत्तराखंड के 60 विभागों में 746 पदों पर बंपर भर्ती

देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगारों केे लिए अच्छी खबर है। सरकार ने रोजगार वर्ष के रूप में 60 सरकारी विभागों में 750 पदों पर भर्ती केे आदेश दिए हैं। सरकार की हरी झंडी मिलते ही उत्तराखंड अधीनस्थ आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर 26 अप्रैल तक आवेदन मांगे हैं। समूह ग के इन पदों पर हजारों की संख्या में बेरोजगारों को नोकरी का मौका मिलेगा।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार शाम  को विज्ञप्ति जारी की है। इस विज्ञप्ति में डाटा एंट्री ऑपरेटर, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त 431 पद एवं कनिष्ठ सहायक सह कम्प्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर के 81 पद, कर संग्रहकर्ता के रिक्त 149 पदों, अमीन, भूमि अध्याप्ति निरीक्षक के रिक्त 12 पद, सर्वे लेखपाल के रिक्त 56 पद, रिकार्ड कीपर के 01 पद, पेशकार के 01 पद, टेलीफोन ऑपरेटर के 04 पद, स्वागती के रिक्त 03 पद तथा राज्य सम्पत्ति विभाग के टेलीफोन ओपरेटर के 08 पद अर्थात कुल 746 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। 6 मार्च को जारी इस विज्ञप्ति में 12 मार्च से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2020 है। जबकि परीक्षा शुल्क नेट बैंकिंग के जरिए ही जमा कराया जा सकता है। जिसकी अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2020 रखी गई है। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सितम्बर महीने में इसकी लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर परिक्षा केंद्रों का निर्धारण करने की तैयारी की जा रही है।

इंटरमीडिएट शैक्षिक योग्यता

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट रखी गई है। इसके अलावा महिला, एससी, एसटी, ओबीसी, पूर्व सैनिक, दिव्यांग आदि आरक्षण भी तय किया है।

लिखित परीक्षा के बाद टाईपिंग

लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों के लिए टाईपिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी। पद के चयन का विकल्प अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, टाईपिंग परीक्षा के बाद मेरिट क्रम के आधार पर दिया जायेगा। अतः आवेदन पत्र भरते समय यह विकल्प उपलब्ध नही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *