आपदा प्रबंधन को सीएम ने रखी ग्रीन बिल्डिंग की नींव
-आधुनिक तकनीक ने 2022 तक तैयार होगी बहुमंजिला बिल्डिंग
-आपदा से निपटने की हर चुनोती के लिए संसाधन और सुविधाएं
देहरादून। राजधानी के आईटी पार्क( देहरादून )में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का आधुनिक संसाधनों और सुविधाओं वाला भवन बनेगा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भूमि पूजन एवं शिलान्यास करते हुए भवन को राज्य आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इस भवन को ग्रीन बिल्डिंग तकनीक से तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही भवन के निर्माण के लिए आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए।
O
उत्तराखण्ड भूकम्प और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील है। हर वक्त आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए लम्बे समय से एक आधुनिक तकनीक वाले भवन की जरूरत महसूस हो रही थी। सरकार ने इस ओर प्रयास किया तो योजना धरातल पर उतरी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के इस भवन को ग्रीन बिल्डिंग कन्सेप्ट पर बनाया जाएगा। यह देश का इस तरह का आपदा प्रबंधन के लिए दूसरा भवन होगा। इस भवन में 06 फ्लोर बनाए जायेंगे। जिनमें प्रशिक्षण हाॅल, कांफ्रेंस हाॅल, स्टेट आॅपरेशन इमरजेंसी सेंटर एवं आपदा प्रबंधन की दृष्टि से अन्य कक्षों के निर्माण किये जायेंगे। यह भवन 11715 वर्ग मीटर में बनाया जायेगा। यह भवन जनवरी 2022 तक बनकर तैयार हो जायेगा। इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक गणेश जोशी, प्रभारी सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरूगेशन, एसएसपी. एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल, निदेशक आपदा प्रबंधन पियूष रौतेला आदि उपस्थित रहे।