राष्ट्रपति मुर्मू आज से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में, ऋषिकेश एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल
देहरादून। दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज मंगलवार की दोपहर देहरादून पहुंचेंगीं। जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनका स्वागत करेंगे।
दिल्ली से विशेष विमान से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचने के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से सीधे ऋषिकेश जाएंगी। वहां से शाम साढ़े चार बजे अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) के दीक्षा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होंगी। इसके बाद वह देर शाम स्वर्गाश्रम स्थित परमार्थ निकेतन में गंगा आरती में भाग लेंगी और वहां से हेलीकाप्टर से देहरादून स्थित जीटीसी हेलीपैड आएंगी।
हेलीपैड से वह सीधे राजभवन जाएंगी व रात्रि विश्राम वहीं करेंगी। बुधवार की सुबह राष्ट्रपति राजभवन से सड़क मार्ग से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी में केंद्रीय वन अधिकारियों के दीक्षा समारोह में सम्मिलित होंगी। इसके बाद वह जौलीग्रांट हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए वापसी करेंगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी व हरिद्वार के जिला व पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने के निर्देश दिए हैं।