लॉक डाउन: हरकीपैड़ी के बाद रामनगर बस्ती में पहुंचा गजराज

देहरादून। उत्तराखंड में लॉक डाउन की शांति भले ही मानव जाति को रास न आ रही हो, लेकिन जंगली जानवर शहरों तक स्वछंद घूमने लगे हैं। कुछ हरिद्वार की हरकी पैड़ी में हाथी (गजराज) की धमक को 24 घण्टे भी नहीं बीते कि कुमाऊं के रामनगर में सुबह सबेरे गजराज आ गया। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके अलावा देहरादून के डोईवाला, प्रेमनगर क्षेत्र में भी लोगों ने हाथी और अन्य जंगली जानवर शहर की तरफ आते देखे। इस पर लोगों ने वन विभाग को सूचना देते हुए हाथी समेत अन्य जानवरों को जंगल की तरफ भगाने की मांग की है। इसके अलावा क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने की मांग की।

उत्तराखंड में कॉर्बेट नेशनल पार्क, राजाजी राष्टीय पार्क समेत अन्य सरंक्षित वन क्षेत्र की तरफ तेजी से आबादी बढ़ी है। देहरादून, हरिद्वार, रामनगर, हल्द्वानी जैसे शहर ने सबसे ज्यादा विस्तार लिया है। इससे यहां जंगली जानवरों पर असर पड़ा है।जंगल की तरफ शहर बनने से हाथी, तेंदुए समेत अन्य जनावरों पर इसका असर पड़ा है। राज्य गठन के 20 साल बाद कोरोना संक्रमण के चलते अधिकांश शहर में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। वाहनों की आवाजाही भी पिछले 10 दिनों से ठप है। इससे शहर में भी शांति का माहौल है । रात तो रात दिन में भी सड़कों पर सन्नाटे से डर लग रहा है। यही कारण है कि गत दिवस हरिद्वार के हरकी पैड़ी में हाथी पहुंच गई। यह घटना शायद राज्य बनने के बाद पहली होगी। यहां हाथी ने हरकी पैड़ी में गंगा जी में खूब अठखेलियां की। इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा। इस घटना को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि शुक्रवार को रामनगर क्षेत्र में सुबह सबेरे घनी आबादी में हाथी आ गया। टस्कर हाथी बस्ती के बीचों बीच गुजरा तो लोगों में हड़कंप मच गया।  इससे सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हाथी ने तसल्ली से पूरे क्षेत्र का जायजा लिया और उसके बाद जंगल की तरफ चला गया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इधर, देहरादून के डोईवाला और प्रेमनगर क्षेत्र में भी लोगों ने हाथी आदि जानवर विचरण करते दिखे। यह जानवर जहां लोगों के लिए कौतूहल बने हुए हैं, वहीं रात और सुबह सन्नाटा होने से आबादी को खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *