बाबा तरसेम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सीएम धामी, जताया शोक

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कारसेवा पहुंचकर धार्मिक डेरा कार सेवा बाबा तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर हत्या पर दुख जताया। इस दौरान कार सेवा परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही। सीएम धामी के सुबह से आने की खबर के चलते पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए गए थे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी नानकसागर में अस्थायी हेलीपेड पर उतरे और कार द्वारा कार सेवा डेरा पहुंचे। जहां बाबा तरसेम सिंह का पार्थिव शरीर संगत के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, वहां पहुंचे। सीएम करीब चार बजे कारसेवा पहुंचे।

उन्होंने कड़ी सुरक्षा में जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए। उन्होंने कारसेवा के प्रमुख सेवादारों दिलबाग सिंह व दारा सिंह से घटनाक्रम की जानकारी ली। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, खतीब अहमद, राजपाल सिंह सुखदेव सिंह नामधारी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।

सीएम नहीं रोक पाए अपने आंसू

बाबा तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर को देखकर मुख्यमंत्री अपने आंसू नहीं रोक पाए। दो मिनट तक उनके पार्थिव शरीर के पास खड़े रहे। जिसके बाद धामी नमन करने आई संगत के बीच जाकर बैठ गए। कई बार उन्होंने अपने आंसुओं को छिपाने का प्रयास किया।

बाबा तरसेम को अपना अभिभावक मानते थे सीएम

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाबा तरसेम सिंह को अपने अभिभावक के रूप में मानते थे। यही कारण था कि विधायक बनने से पूर्व ही उनका दिवंगत बाबा के प्रति खासा लगाव था। खटीमा विधायक बनने के बाद से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक के सफर में उन्होंने बाबा तरसेम सिंह से लगाव नही छोड़ा।

जब भी धामी अपने गृह क्षेत्र या नानकमत्ता आए तो बिना बाबा तरसेम सिंह के मुलाकात किए नहीं गए। यही कारण रहा कि मुख्यमंत्री बाबा की हत्या पर अपने को रोक नहीं पाए और सभी चुनावी कार्यक्रम छोड़ अपने अभिभावक को नमन करने चले आए।

बंद कमरे में अधिकारियों से सीएम ने ली घटना की जानकारी

मुख्यमंत्री ने बंद कमरे में आधा घंटा एसएसपी डा. मंजूनाथ टीसी से घटना की जानकारी ली और सुबह से अब तक पुलिस की ओर से आरोपितों को पकड़ने के लिए क्या रणनीति बनाई, उसकी जानकारी ली। एसएसपी ने सीएम धामी को बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है और हत्यारों को ट्रेस कर लिया गया है।

बाबा तरसेम के हत्यारे नही बख्शे जाएंगे : धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने वालों को किसी भी कीमत में बक्शा नहीं जाएगा। पाताल से भी पुलिस उन्हें ढूंढकर ले आएगी। साथ ही कहा कि घटना में जो भी शामिल होगा, उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जल्द पर्दाफाश करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

पीएम मोदी थोड़ी देर में दाखिल करेंगे नामांकन, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। वह पहले दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे। घाट पर गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त में पूजन करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री व 16 राज्यों के सीएम व एनडीए के कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय।  यहां गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, रामदास आठवले, चंद्रबाबू नायडू, जेपी नड्डा, पवन कल्याण, संजय निषाद, हरदीप सिंह पुरी, जीतनराम मांझी व ओमप्रकाश राजभर समेत एनडीए नेता पहले ही पहुंच चुके हैं। पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले।  पीएम काल भैरव मंदिर से 11.34 बजे नामांकन करने के लिए निकले। पीएम मोदी के नामांकन पर बोले केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन पर कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का भव्य रोड शो पूरे काशी, उत्तर प्रदेश व देश को उत्साहित करने वाला था… प्रधानमंत्री मोदी का मिशन जरूर सफल होगा, वह एक पृथ्वी और एक भविष्य की बात करते हैं…” यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम मोदी को दी बधाई  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर लोगों ने प्रतिभाग किया है। अद्भुत नजारा काशी की सड़कों पर था… मैं उन्हें(पीएम मोदी) बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं…” डीएम कार्यालय पहुंचे अमित शाह लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और NDA के तमाम नेता वाराणसी के DM कार्यालय पहुंचे।