उत्तराखंड में तीन और कोरोना पॉजिटिव, दून अस्पताल में 11 जमाती भर्ती, 83 होम क्वारंटाइन

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या दस पहुंच गई है। गुरुवार को तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे फिर राज्य में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार तीनों पॉजिटिव मरीज कुमाऊं के उधमसिंहनगर जनपद के बताए गए हैं। इधर,दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए देहरादून जनपद के 11 जमातियों को कोरोना जैसा संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर दून अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि दूसरे राज्यों के अलग अलग शहरों से पहुंचे डेढ़ सौ से ज्यादा जमातियों को उनके घरों पर होम क्वारंटाइन किया गया हैै। जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा देहरादून के सेलाकुई में एक संस्था में भी 30 से ज्यादा जमातियों को निगरानी में रखा गया है।

दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज समेत देश के अन्य शहरों से उत्तराखंड़ लौटे जमातियों ने कोरोना का खतरा बढ़ा दिया है। अभी तक राज्य में कोरोना पर काफी नियंत्रण कर लिया था। विदेशों से आये लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें से कई ठीक भी हो गए। अभी दून अस्पताल में चार कोरोना पीड़ितों का इलाज चल रहा है। इनमें एक आईएफएस, एक अमेरिकी , एक सेना का सूबेदार और दुबई से लौटे सेलाकुई निवासी युवक शामिल है। इसके अलावा कोटद्वार में स्पेन से लौटे युवक की रिपोर्ट नेगिटिव आ गई है। इससे राज्य में कम्युनिटी में खतरा कम हो गया था। लेकिन जमातियों ने न केवल देश के दूसरे हिस्सों में बल्कि शांत इलाके में शामिल उत्तराखंड को भी मुश्किल में डाल दिया है। पुलिस ने बुधवार को दावा किया था कि उत्तराखंड में सात सौ से ज्यादा जमातियों ने तीन माह में आवाजाही की है। 36 जमाती उत्तराखंड से दिल्ली मरकज में शामिल होने गए थे। यहां से कुछ जमाती पहले लौट गए थे। इनमें से पुलिस ने कई जमातियों को रुड़की, भगवान पुर, रानीखेत, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर में निगरानी में रख दिया था। मगर, गुरुवार को अचानक सहसपुर, विकासनगर धर्मपुर आदि इलाकों से एक के बाद एक 11 जमाती दून अस्पताल में भर्ती होने पहुंच गए। इससे स्वास्थ्य विभाग से लेकर सरकार में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार भर्ती किये गए जमातियों में कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे हैं। हालांकि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इनकी स्थिति साफ हो पाएगी।इधर, देहरादून के स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कुल 83 जमातियों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इनमें सहसपुर में पांच, डोईवाला में तीन, रायपुर में 41 व विकासनगर में 34 जमातियों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा सुद्धोवाला क्षेत्र के सेलाकुई में एक संस्थान में 36 जमातियों को संस्थागत क्वारंटाइन में भी रखा गया है। इसी तरह हरिद्वार, उधमसिंहनगर, ननैनीताल, अल्मोड़ा आदि जिलों में भी जमातियों को पुलिस तलाश कर रही हैै।

 

तीन नए मामलों से बढ़ी चिंता

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामलों की रिपोर्ट गुरुवार को सामने आई है। इस दौरान कुल 74 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक कुल 681 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें से 589 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 92 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।  स्वास्थ्य विभाग ने आज जारी एक बुलेटिन में बताया कि अस्पतालों में 121 लोग आइसोलेशन में रखे गए हैं, जबकि 8452 लोगों को घरों में या विभिन्न संस्थानों में क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है। इनमें तबलीगी जमात के अनुयायियों की संख्या 245 है, जिन्हें विभिन्न संस्थानों में क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है। 104 अथवा राज्य कंट्रोल रूम में भी कॉल करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। अभी तक 796 कॉल आई है जिनमें से 631 पर फॉलोअप किया गया है। इससे एक बार फिर कोरोना को लेकर उत्तराखंड में मुश्किलें बढ़ गई है। खासकर जमातियों और उनके परिजनों को यदि निगरानी में न रखा गया तो स्थिति खराब होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *