उत्तराखंड में तबलीगी जमात पर दो मुकदमे, बाहरी राज्यों से आये 713 जमाती
-पुलिस ने एक जनवरी से 31 मार्च तक आने जाने वाली जमात का खाका किया तैयार
-एलआईयू ने जनपदवार आने जाने वाले जमातियों की सूची की गई तैयार, सभी जिलों में अलर्ट
-डीजी बोले, तबलीगी जमात में गए 26 लोग नहीं लौटे वापस, अन्य को किया कोरोनटाइन
देहरादून। दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात में गए जमातियों के खिलाफ उत्तराखंड में दो मुकदमे दर्ज हो गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने जमात में आने-जाने वालों का रिकॉर्ड जुटा दिया है। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि राज्य में एक जनवरी से 31 मार्च तक 713 जमाती बाहरी राज्यों से आये हैं। जबकि दिल्ली तबलीगी जमात में 26 लोग गए थे। इनमें से अधिकांश लोग अभी दिल्ली में मौजूद हैं।
दिल्ली के निजामुद्दीन के समीप मरकज में जमात के लोगों के कोरोना प्रभावित पाए जाने से देशभर में हड़कंप मचा है। इस जमात में आये लोग देश, विदेश और कई राज्यों से ताल्लुकात रखते हैं। जमातियों की जानकारी मिलते ही देशभर में अलर्ट जारी किया गया। उत्तराखंड से नाता रखने जमाती भी इसमें शामिल हुए थे।इसे लेकर सरकार की ओर से भी सभी जिलों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं । डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुुुमार ने बताया कि 1 जनवरी 2020 से अब तक जमात में यहां से अन्य प्रदेशों में गए तथा प्रदेश से यहां आए जमातियों की लिस्ट भी तैयार कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक 13 मार्च को निजामुद्दीन के समीप मरकज में मौजूद रहे 11 जमाती नैनीताल आकर यहां से वापस भी जा चुके हैं। इन जमातियों के संपर्क में आए 8 लोगों की सूची से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसके अलावा लॉक डाउन तोड़ने पर जनपद उधमसिंहनगर और श्रीनगर में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। जबकि तबलीगी जमात में 26 लोग प्रदेश से बाहर अभी भी मौजूद हैंं। डीजी ने बताया कि राज्य में दूसरे राज्यों से कुल 713 लोग जमातों में शामिल हुए। पिछले 28 दिनों में 173 लोग वापस चले गए है। बीते 28 दिनों में आये सभी लोगों को कोरोनटाइन किया गया। इसके अलावा सभी जनपद के एसओ, एसपी, एसएसपी को सतर्क रहते हुए सभी जमातियों का मेडिकल कराने के निर्देश दिए गए हैं।
545 मुकदमों में 2524 गिरफ्तार
उत्तराखंड में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया गया। इस दौरान उल्लघंन करने पर आज कुल 77 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 214 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 545 अभियोगों 2524 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 8630 वाहनों के चालान, 2449 वाहन सीज किये गए।