गढ़वाली गीत से कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे आयोग के सचिव
-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी की अनूठी पहल
-वर्क फ्रॉम होम के साथ सोशल मीडिया के जरिये लोगों को कर रहे जागरूक
-सुर सम्राट नरेंद्र सिंह नेगी, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण पहले से जुटे हुए जागरूकता में
देहरादून। कोरोना को हराने में कोरोना वीर सड़क से लेकर घरों तक लड़ रहे हैं। कुछ इसी तरह सोशल मीडिया के जरिये लोगों को उनकी बोली-भाषा में जागरूक करने वाले लोक गायक, अधिकारी और जन सामान्य भी पीछे नहीं है। हम बात कर रहे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी की बात। बड़ोनी दफ्तर और घर के काम निपटाने के बीच स्व रचित गढ़वाली गीत के जरिये आम लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने में जुटे हैं। उनकी इस पहल की सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच खूब तारीफ हो रही है।
कोरोना के ख़ौफ के बीच सोशल मीडिया में इन दिनों गढ़वाली गीत सिमन्या बोला दुरू बिटी, सिवा लगावा दुरू बिटी..कोरोना कु जरा ख्याल करा, बोला बचावा दुरू बिटी….लोगों को खूब पसंद आ रहा है। व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर के जरिये लोग इस गीत को सोशल मीडिया में जागरूकता के रूप में पसंद कर रहे हैं। यह गीत अधीनस्थ चयन आयोग (यूकेएसएससी) के सचिव संतोष बड़ोनी ने लिखा और गाया है। बड़ोनी कहते हैं कि कोरोना की दहशत आम लोगों में बनी है। वर्क फ्रॉम होम के चलते वह भी घर पर दफ्तर का काम और घर के काम में हाथ बांट रहे हैं। इस बीच उनके मन मे पहाड़ का ख्याल आया। जहां लोगों को कोरोना बीमारी की ज्यादा जानकारी नहीं है। सरकार के प्रयासों के बीच उन्होंने दूर दराज के क्षेत्रों में रहने वालों को उनकी बोली-भाषा और शब्दों में जागरुकता की ठानी है। इसके लिए 23 लाइन में लिखा गढ़वाली गीत गाया और इसे सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाया गया।
गांव, कस्बों ले व्हाट्सअप ग्रुप और फेसबुक पेज पर इस गीत को शेयर किया गया। जहां गीत को लोग जागरूकता के रूप में खूब पसंद कर रहे हैं। बड़ोनी के इस गीत में साफ कहा गया कि नाते, रिश्तेदारी, मान सम्मान की जगह इन दिनों दूर रहना और सुरक्षित रहना ही बेहतर है। साथ ही बीमारी से लड़ना और पहाड़ी फलों, सब्जियों और खाद्य सामग्री का ज्यादा उपयोग करना है। एक शब्दों में बड़ोनी ने गीत के माध्यम आए लोगों को कोरोना से लड़ने को जागरूक किया है। उल्लेखनीय है कि इसे पहले जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण में कोरोना और जनता कर्फ्यू पर गीत गाया था। प्रीतम के गीत को सोशल मीडिया में खूब सराहना मिलने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने ट्वीटर पर शेयर कर सराहना की थी। जबकि सुर सम्राट नरेंद्र सिंह नेगी में भी कोरोना को लेकर जागरुकता की अपील की गई। इस अपील को भी मुख्यमंत्री से लेकर सोशल मीडिया में खूब पसंद किया गया।
I