भाजपा महानगर अध्यक्ष की तहरीर पर छह के खिलाफ मुकदमा
-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर झूठी और भ्रामक सूचना प्रसारित करने का आरोप
-कैन्ट पुलिस ने आईटी एक्ट, आईपीसी और आपदा प्रबन्धन एक्ट में किया मुकदमा
-पुलिस टीम फेसबुक के जरिये पोस्ट डालने वालों की जांच में जुटी, जल्द गिरफ्तारी
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर सोशल मीडिया में झूठी और भ्रामक पोस्ट डालने वाले 6 लोगों के खिलाफ कैन्ट पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस दौरान पुलिस ने सोशल मीडिया में किसी भी तरह की झूठी और गलत अफवाह वाली सूचना प्रसारित न करने की चेतावनी दी है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
सोशल साइट फेसबुक पर कुछ लोग उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मृत्यु को लेकर झूठी, गलत और भ्रामक पोस्ट कर रहे थे। मामला पुलिस तक पहुंचा तो इस सम्बंध में पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इधर, इस बात की सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं को लगी तो वह थाने पहुंच गए। मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला स्थित थाने में कुछ लोगों ने तहरीर दी। जबकि देहरादून के गढ़ी कैन्ट थाने में भाजपा महानगर अध्यक्ष सीता राम भट्ट ने तहरीर दी। डीआईजी/एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया थाना कैन्ट में मुख्यमंत्री उत्तराखंड को लेकर फेसबुक पर की गई पोस्ट के आरोप में पंकज डोंडियाल, नरेन्द्र मेहता , नवीन भट्ट , शरद कैन्तूरा , कुलदीप पंवार व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी, आपदा एक्ट और साइबर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
फेसबुक पर ये रची थी साजिश
पुलिस के अनुसार इन लोगों ने मुख्यमंत्री को लेकर फेसबुक पेज पर मृत्यु का समाचार प्रकाशित किया गया है। उक्त व्यक्ति द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत कपट्टपूर्ण प्रयोजन से सोशल मीडिया पर उक्त समाचार को प्रसारित कर आमजन मानस में असुरक्षा पैदा को गई। यही नहीं वर्तमान परिस्थिति में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के उदेश्य से भी यह प्रसारित किया गया है।