एम्स ऋषिकेश में एक और कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 7, राज्य में 62 पॉजिटिव मरीज
-पौड़ी निवासी 38 वर्षीय महिला तीमारदार भी निकली कोरोना पॉजिटिव
-इनसे पहले कोरोना पॉजिटिव एक महिला की हुई थी मौत, 6 का चल रहा इलाज
देहरादून। एम्स ऋषिकेश में कोरोना पॉजिटिव का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को एम्स में पौड़ी निवासी एक महिला तीमारदार भी कोरोना पॉजिटिव निकली है। अब एम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 और राज्य में 62 हो गई है। अभी एम्स समेत राज्य के दूसरे अस्पतालों में संदिग्धों के डेढ़ सौ से ज्यादा सैम्पलों की जांच होनी बाकी है। इधर, एम्स प्रशासन ने जिस महिला मरीज की मौत सीवियर स्ट्रोक से होनी बताई, आरोग्य सेतु एप ने उसे कोरोना पॉजिटिव में दिखाया है।
कोरोना की जांच और सतर्कता में एम्स प्रशासन की शुरुआत लापरवाही भारी पड़ती दिख रही है। हल्द्वानी लालकुआं निवासी जिस महिला से संक्रमण की बात एम्स प्रशासन कह रहा है, उसकी भर्ती के दौरान कोरोना जांच ही नहीं की गई। जबकि इस महिला से पहले एम्स के नर्सिंग अफसर में कोरोना की पुष्टि हुई है। लापरवाही का ही कारण है कि एक के बाद एक एम्स स्टाफ और वहां इलाज करा रहे तीमारदार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। एम्स सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को संदिग्धों में भर्ती मरीज की महिला तीमारदार में कोरोना पॉजिटिव की पुुष्टि हुुुुई है। 38 साल की यह महिला पौड़ी की निवासी है । महिला तीमारदार संस्थान के यूरोलॉजी वार्ड में संक्रमित हुई है। एम्स पीआरओ हरीश थपलियाल ने इसकी पुष्टि की है। इधर, एम्स में एक कोरोना मरीज की मौत और 6 भर्ती हैं। जबकि उत्तराखंड में 62 कोरोना मरीज शामिल हैं।