उत्तराखंड में 4 मई से खुलेंगे सरकारी दफ्तर, जानिए कौन कौन दफ्तर कहां और कितने बजे खुलेंगे, गाइडलाइन जारी
–ग्रीन ज़ोन में सभी दफ्तर खुलेंगे और सभी अफसर बैठेंगे, ग्रुप सी और डी के 50 फीसद कार्मिक दफ्तर आएंगे
-शिक्षण संस्थान बंद रहने पर न्यून संख्या में कार्मिको को बुलाया जा सकता, अलग से आदेश होगा
-रेड और ऑरेंज जोन में एक सफ्ताह तक 100 फीसद समूह क और ख के कार्मिक आएंगे
-समूह ग और घ के 33 फीसद कार्मिक रोटेशनवार बुलाये जाएंगे, समीक्षा के बाद लिया जाएगा निर्णय
-सभी दफ्तर सुबह 10 से 4 बजे तक खुलेंगे, सचिवालय 9:30 से 4 बजे खुलेगा
देहरादून। केंद्र सरकार की गाइड लाइन के बाद सरकार ने राज्य में 4 मई से दफ्तर खोलने पर बड़ा फैसला लिया है। मुख्य सचिव उतपल कुमार सिंह ने सभी ज़ोन के लिए 26 बिन्दुओं वाली गाइडलाइन जारी कर दी है। दफ्तर सुबह 10 से 4 बजे तक खोले जाएंगे। जबकि सचिवालय 9:30 बजे से 4 बजे तक खुलेगा। शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। बशर्ते शिक्षण संस्थान के कार्मिको को बुलाया जा सकता है। इसके लिए अलग से आदेश दिया जाएगा।
मुख्य सचिव ने सभी ज़िलों को जारी आदेश में कहा कि ग्रीन ज़ोन वाले ज़िलों में सभी सरकारी दफ्तर 4 मई से खुल जाएंगे। दफ्तर में ए औऱ बी श्रेणी के कार्मिक सौ फीसद उपस्थित होंगे। जबकि डी औऱ ई श्रेणी के कार्मिंक 50 फीसद अनुपात में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इनमें 55 साल से ऊपर और गर्भवती महिलाओं, बीमार, खांसी आदि लक्षण वाले कार्मिक पर भी पाबंदी रहेगी।दफ्तर खोलने का सामान्य समय 7 बजे से 4 बजे तक रहेगा। सचिवालय 9:30 से शाम 4 बजेे तक खुलेगा।प्रदेश में सामान्य दुकान 10 से 4 बजे तक और आवश्यक वस्तुओं की दुकान 7 बजे खुलेंगी। 4 बजे बाद कोई भी प्रतिष्ठन नहीं खुलेंगे।
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जरूरी
राज्य में दफ्तर खोलने से लेकर सफर में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य किया गया है। वाहनों में भी कार्मिंक तय डिस्टेंस में आएंगे। दफ्तर , लंच और चाय पानी में भी सोशल डिस्टेंसिंग अपनाएंगे। विभागों में सामाजिक दूरी का रखना होगा ध्यान।
हर कार्यालय में रखनी होगी Senitization की समुचित व्यवस्था।