एम्स ऋषिकेश में कहां से आया कोरोना वायरस, नहीं मिल रहा जवाब,अब 59 पहुंची संख्या

-रुद्रपुर में एक और ड्राइवर में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, जांच में जुटी टीम

-उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 59, दून में दो डिस्चार्ज

-एम्स में प्रशिक्षु डॉक्टर का हॉस्टल व इमरजेंसी सील, स्टाफ और इंटर्न क्वारंटाइन

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर एक दिन की राहत के बाद शनिवार को फिर चिंता बढ़ गई है। एम्स ऋषिकेश के बाद अब रुद्रपुर (ऊधमसिंहनगर) में एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 59 हो गई है। हालांकि राहत वाली बात यह है कि आज दून अस्पताल में दो और मरीज ठीक होने के बाद संख्या 40 पहुंच गई है। प्रदेश में अब कोरोना के 19 केस एक्टिव स्थिति में हैं। इधर, एम्स ऋषिकेश ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कोरोना संक्रमण पर स्थिति साफ की है।

शनिवार को ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक कंटेनर के ड्राइवर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यह ड्राइवर कुछ दिन पहले ही यूपी बॉर्डर होते हुए यहां पहुंचा था। पुलिस ने ड्राइवर को क्वारंटाइन किया था। जांच करने पर इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके घर और संपर्क में आये लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है। इधर, एम्स में एक के बाद एक कुल पांच केस कोरोना पॉजिटिव के सामने आ गए हैं। मगर, अभी तक किसी की भी हिस्ट्री सामने नहीं आई है। इससे एम्स के साथ पूरे उत्तराखंड में चिंता बरकरार है। हालांकि एम्स( अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान)  ऋषिकेश की ओर से डीन (अस्पताल प्रशासन) प्रो. यूबी मिश्रा ने बयान जारी कर कहा कि गत रात संस्थान की एक इंटर्न महिला चिकित्सक की कोविड 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस इंटर्न डॉक्टर की ड्यूटी बीते माह 16 अप्रैल से इमरजेंसी विभाग में थी। चूंकि पूर्व में कोरोना पॉजिटिव पाई गई नैनीताल की महिला रोगी को भी इमरजेंसी विभाग में उपचार के लिए भर्ती किया गया था, तो काफी हद तक संभावना है कि यह चिकित्सक इसी महिला रोगी के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है।

प्रशिक्षु डॉक्टर के संपर्क में आने वाले क्वारंटाइन

संस्थान की टीम ने संक्रमित चिकित्सक के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाने का कार्य शुरू कर दिया है, जिसके बाद स्पष्ट हो सकेगा कि महिला इंटर्न कैसे संक्रमित हुई है। बताया कि यह रिपोर्ट कल तक आ जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल इंटर्न जिस हाॅस्टल में रहती थी उसे पूरे हाॅस्टल को कोरेंटाइन कर दिया गया है। वहां रहने वाले अन्य सभी इंटर्नस की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट रविवार तक आने की संभावना है। संक्रमित इंटर्न डाॅक्टर के मूवमेंट वाले एरिया को भी चिह्नित कर सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया चल रही है।

 

एम्स में मेन इमरजेंसी बंद

इसके अलावा मेन इमरजेंसी को भी सेनेटाइज करने की प्रक्रिया चल रही है। चूंकि संस्थान ने हाल में कोविड इमरजेंसी को बंद कर दिया था और मेन इमरजेंसी को चालू रखा गया था, जहां सभी रोगियों को लिया जा रहा था। मगर अब मेन इमरजेंसी को सेनेटाइज किया जा रहा है,जिसके बाद इसे 24 घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा। साथ ही पूर्व में चल रही कोविड इमरजेंसी को दोबारा शुरू किया जा रहा है। प्रो.मिश्रा ने बताया कि इस बीच संस्थान इमरजेंसी पेसेंट को कोविड इमरजेंसी में लेगा,जिससे उन्हें उपचार में दिक्कत नहीं आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *