एम्स ऋषिकेश में पांच कोरोना पॉजिटिव, हिस्ट्री एक की भी नहीं आई सामने, राज्य में 58 पहुंची संख्या

कोरोना पॉजिटिव महिला की सीवियर स्ट्रोक से मौत बता रहा एम्स प्रशासन

-स्टाफ में कहां से आया कोरोना, इसकी जानकारी नहीं अभी तक स्पष्ट

-कहीं एम्स की लापरवाही पूरे राज्य के लिये न बन जाए विस्फोटक

देहरादून। राज्य का सबसे बड़ा मेडिकल संस्थान ऋषिकेश एम्स  खुद बीमार पड़ता दिख रहा है। यहां अभी तक पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं । हैरान करनी वाली बात यह है कि इसमें एक भी मरीज की हिस्ट्री संस्थान सार्वजनिक नहीं कर पाया कि वायरस कैसे और कहां से आया है। यही हाल रहा तो एम्स कोरोना को लेकर न केवल ऋषिकेश बल्कि पूरे राज्य को खतरे में डाल सकता है। यहां अभी भी कई संदिग्धों को निजरानी में रखा गया है। हालांकि एम्स प्रशासन का दावा है कि एक दूसरे मरीज के संपर्क में आने से कोरोना के मामले  सामने आए है। एम्स की यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है।

उत्तराखंड में शुक्रवार देर रात को एम्स ऋषिकेश में एक और कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। एम्स में इंटर्न कर रही केरल निवासी युवती को कोरोना पॉजिटिव हुआ है। यह युवती अप्रैल पहले पखवाड़े से इमरजेंसी वॉर्ड में काम कर रही थी। 28 अप्रैल को उसमें कोरोना पॉजिटिव के लक्षण पाए गए। इनके बाद होम क्वारंटाइन किया गया। गत दिवस उसकी रिपोर्ट नेगिटिव आई है। अब एम्स में यह संख्या 5 पहुंच गई है। इसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई है। एम्स प्रशासन ने इस महिला की मौत सीवियर स्ट्रोक और दूसरी गंभीर बीमारी से हुई है। जबकि एक नर्सिंग अफसर, नर्स और तीमारदार का इलाज चल रहा है। सबसे पहले नर्सिंग अफसर को कोरोना हुआ था। जिसकी हिस्ट्री भी पूरी तरह से सुरक्षित पाई गई। हालांकि जो महिला लालकुआं से भर्ती होने आईं थी, वह कई अस्पताल में इलाज के बर्फ यहां पहुंची थी। उन अस्पताल में महिला का कोरोना टेस्ट नेगिटिव आया था। अब एम्स महिला के इर्द-गिर्द ही कोरोना पॉजिटिव की शुरुआत का दावा कर रहा है। इस पर जल्द स्थिति स्पष्ट नहीं हुई तो यहां हालात खराब हो सकते हैं। खासकर एम्स में गढ़वाल के सभी कोरोना संदिग्धों के सेम्पल जांच को आये थे। इससे टिहरी, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग आदि जिलों में एम्स की खबर से हड़कंप मचा है।

 

अब राज्य में ये कोरोना पॉजिटिव की स्थिति

देहरादून 32

हरिद्वार 07

नैनीताल 10

ऊधमसिंहनगर 07

अल्मोड़ा 01

पौड़ी 01

टिहरी 00

उत्तरकाशी 00

रुद्रप्रयाग 00

चमोली 00

बागेश्वर 00

पिथौरागढ़ 00

चंपावत 00

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *