पिथौरागढ़ की एसपी प्रीति की अनूठी पहल, सड़क पर उतरकर दिए कोरोना से बचाव के टिप्स
देहरादून। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर पिथौरागढ़ की एसपी प्रीति प्रियादर्शनी भी अलग अंदाज में जनता को जागरूक कर रही है। शहर की आबादी वाले इलाकों में पहुंचकर प्रीति सरकारी वाहन में लगे लाउड स्पीकर से लोगों को न केवल सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में बता रही, बल्कि कोरोना से बचाव, जनपद में जरूरी सामना, मेडिकल सुविधाओं की जानकारी दे रही है। एसपी का यह अंदाज हर किसी को भा रहा है।
चीन और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ कोरोना संक्रमण के लिहाज से अति संवेदनशील है। यहांं बनवसा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से विदेशी आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। हालांकि पुलिस यहां कड़ी चेकिंग और जांच के जुटी है। लेकिन नदी पार कर कुछ नेपाली मूल के लोग यहां घुसपैठ भी कर रहे हैं। इस सब ख़तरों के बावजूद पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा पुलिस कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है। सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में एसपी प्रीति प्रियादर्शनी पिथौरागढ़ शहर में सुबह सबेरे ही जागरूकता को जुटी है। सरकारी वाहन में लगे लाउड स्पीकर में एसपी शहर केे अलग अलग स्थानों पर लोगों से अपील कर रही कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाने और घर से बाहर न निकलने पर हम कोरोना से लड़ सकते हैं। यही नहीं सुबह 7 से 10 बजे जरूरी सामान के लिए आने वालों को भी एक एक मीटर की दूरी बनाने को कह रही हैं। एसपी प्रीति ने मोहल्लों में मौजूद लोगों से पूछा की वह सब ठीक हैं। इसके अलावा जनपद में पर्याप्त राशन, दवा जैसी जरूरी वस्तु की जानकारी दी। एसपी पिथौरागढ़ की इस पहल की न केवल शहर में खूब सराहना हो रही, बल्कि सोशल मीडिया और शासन से लेकर पुलिस के सीनियर अधिकारियों के बीच खूब तारीफ हो रही है। अपनी जान की परवाह न कर दूसरों के जीवन के लिए इस नेक काम की तारीफ भी होनी चाहिए। प्रीति के इस काम की सीख दूसरे अधिकारियों को भी लेनी चाहिए। खासकर जो अधिकारी दफ्तरों या फिर अपनी लग्जरी सुविधाओं के चलते बाहर आने से डरते हैं, उनके लिये प्रीति प्रेरणा से कम नहीं है।