उत्तराखंड को बड़ी राहत, हरिद्वार रेड, देहरादून और नैनीताल ऑरेंज बाकी जिले ग्रीन जोन

केंद्र सरकार ने गाइडलाइन में जारी कर दी खुशखबरी, देहरादून को बड़ी राहत

-14 दिन से कम्युनिटी से देहरादून और नैनीताल में नहीं आया कोई नया केस

-ऋषिकेश के चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हिस्ट्री न मिलने से अभी चिंता

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी खबर है। भारत सरकार ने शुक्रवार को जारी गाइडलाइन में दो जिलों में देहरादून और नैनीताल को ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया है। इन जिलों में 14 दिन से कम्युनिटी स्तर पर कोई नया केस नहीं आया है। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर समेत 10 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। अब सिर्फ हरिद्वार जनपद ही रेड जोन में शामिल है। उम्मीद की जा सकती कि अब आगे कोई नया केस न आये और इलाज करा रहे पॉजिटिव मरीन जल्द ठीक हो जाएं।

उत्तराखंड कोरोना वायरस के संक्रमण से तेजी से उभर रहा है। अभी तक राज्य में 9 माह के बच्चे से लेकर भर्ती मरीज तय समय से पहले रिकवर हुए हैं। राज्य में कुल 57 मरीजों में से 38 ठीक हो गए हैं। अब सिर्फ 19 पॉजिटिव लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें भी अधिकांश ठीक होने की स्थिति में हैं। शुक्रवार को कोरोना को लेकर केंद्र ने गुड न्यूज दी है। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों में राहत भरी खबर है। केंद्र ने हरिद्वार को रेड जोन, देहरादून और नैनीताल को रेड से ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया है। देहरादून के डीएम आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि तय मानकों के अनुसार ज़िले में कम्युनिटी स्तर पर कोई नया केस नहीं आया है। ऐसे में जनपद अब ऑरेंज जोन में आ गया है। जबकि ऊधमसिंह नगर को भी ऑरेंज जोन से हटाकर ग्रीन में शामिल कर दिया है।बाकी सभी ज़िले पहले से ग्रीन ज़ोन में हैं। हालांकि चिंता वाली बात यह है कि ऋषिकेश में चार नए केस आने के बाद हॉट स्पॉट बढ़ गए हैं। यहां सामने आये कोरोना पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री न मिलने से भी खतरा बना हुआ है। इसी तरह ऊधमसिंह नगर में दो नए केस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *