उत्तराखंड में 52 पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या, आज एम्स में भर्ती महिला मिली पॉजिटिव
-देहरादून जिले में कोरोना मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा, एम्स वाले मरीज की हिस्ट्री नहीं आई सामने
-अब नैनीताल निवासी महिला जो 22 अप्रैल से थी भर्ती ने बढ़ा दी एम्स प्रशासन की मुश्किलें
-महिला के परिजनों और इलाज में जुटे स्टाफ को किया जाएगा क्वारंटाइन
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून ज़िले में कोरोना संक्रमण से मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में 22 अप्रैल से भर्ती महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 52 हो गई है। इसमें अकेले देहरादून में कोरोना के 29 मरीजों सामने आ चुके हैं। हालांकि राहत वाली बात यह है कि अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 33 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जबकि अन्य में भी सुधार हो रहा है।
उत्तराखंड में अभी तक जमाती और इनसे जुड़े लोग ही कोरोना पॉजिटिव मिल रहे थे। लेकिन अब बिना ट्रेवलिंग हिस्ट्री वाले मरीज भी सामने आने लगे हैं। इनमें ऋषिकेश में दो मरीजों के सामने आने से डॉक्टर भी चिंता में पड़ गए हैं। इनमें एम्स नर्सिंग ऑफिसर भी मार्च पहले सप्ताह में वाराणसी गए थे। तब से एक माह हो गया है। उनमें अब कोरोना की पुष्टि होने अपने आप मे आश्चर्य करने वाली बात है। नर्सिंग ऑफिसर कैसे कोरोना वायरस के संपर्क में आया, इसे लेकर चििंता अभी भी खत्म नहीं हुई है। अब एम्स में 22 अप्रैल से भर्ती नैनीताल निवासी 56 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे और चिंता बढ़ गई है। एम्स के पीआरओ हरीश थपलियाल के अनुसार महिला न्यूरो पेशेंट थी, जो अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक के चलते इंटर्नल ब्लीडिंग केे कारण 22 अप्रैल से भर्ती थी। अचानक कोरोना पॉजिटिव के लक्षण सामने आने पर उनका सैम्पल जांच को भेजा गया था। जांच में महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। इधर, राज्य में अच्छी खबर यह है कि अब तक 33 मरीज ठीक हो चुके हैं। इनमें देहरादून जिले में दून अस्पताल और मिलिट्री अस्पताल से कुल 15 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। इसमें सेना अस्पताल में भर्ती संक्रमित महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। इसके अलावा हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल, पौड़ी और अल्मोड़ा में भी मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 33 मरीज ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं।
उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज
जिला संक्रमित
देहरादून 29
नैनीताल 10
हरिद्वार 07
ऊधमसिंह नगर 04
अल्मोड़ा 01
पौड़ी 01