भाई ने टीवी का रिमोट नहीं दिया तो 13 साल के बच्चे ने दे दी जान


राजपुर क्षेत्र के सालान गांव में शुक्रवार की घटी दुखद घटना

-मां सिक्योरिटी गार्ड और पिता माली की नोकरी करने गए थे बाहर

-मूवी और कार्टून लगाने को लेकर दोनों बच्चों के बीच रिमोट के लिए हुआ झगड़ा

देहरादून। राजपुर क्षेत्र में शुक्रवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां एक घर मे टीवी देख रहे दो नाबालिग भाईयों के बीच रिमोट को लेकर झगड़ा हो गया। छोटे भाई ने रिमोट नहीं दिया तो 13 साल के बड़े भाई ने भी गुस्से में कहा कि तू मत दे रिमोट मैं मर रहा हूं …और देखते ही देेेखते घर पर रखे दुपट्टे का फंदा बनाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

राजपुर थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि शुक्रवार को सिटी कंट्रोल सेे सूचना प्राप्त हुई कि सालान गांव( कुठाल गेट) में एक 13 साल के बच्चे ने फांसी लगा ली है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चे को फंदे से उतारकर 108 की मदद से कोरोनेशन हॉस्पिटल ले गए।जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि गजेंद्र सिंह का 13 साल का बेटा आदित्य अपने छोटे भाई के साथ घर पर ही खेल रहा था। पिता गजेंद्र माली के काम से तथा माता एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने गए थे। दोनो बच्चे घर पर अकेले थे, छोटा बच्चा टीवी पर कार्टून देख रहा था। जबकि बड़ा बेटा मूवी देखना चाहता था। इसके लिए वह बार बार रिमोट मांग रहा था। काफी कोशिश के बाद भी उसे रिमोट नहीं मिला तो वह गुस्से में छोटे ने उसको रेमोड नही दिया तो मृतक बच्चा छोटे को यह कहकर की तू मत दे मैं मर रहा हूं, उसको डराने के इरादे से घर में रखे दुपट्टा का फंदा बनाकर उस पर लटक गया। यह देख छोटा बच्चा घबराकर आस पास के लोगों को जब तक बुलाता उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इनका घर पहाड़ी पर एकांत में बना है। करीब 200 मीटर की दूरी पर अन्य घर बने हैं। मौके पर पुलिस की एफएसएल टीम ने जरूरी सबूत जुटाए। पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में किसी अपराध का होना नही पाया गया है। मृतक बच्चे का पंचायतनामा कर पीएम कराया जा रहा है। इस घटना के बाद घर में कोहराम मचा है। हर किसी की आंखें नम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *