दून में 9 माह के बच्चे ने 6 दिन में कोरोना से जीती जंग, 14 दिन रहेगा क्वारंटाइन

-राज्य में एक और जमाती मिला कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 47, अभी तक 23 हो चुके थी

-17 अप्रैल को दून अस्पताल में भर्ती हुआ भगतसिंह कॉलोनी के 9 माह का उमर

-उत्तराखंड में सबसे कम समय में स्वस्थ होने का बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना को लेकर लम्बे समय बाद अच्छी खबर आई है। दून अस्पताल में भर्ती 9 माह के जिस बच्चे को लेकर सभी चिंतित थे, वह सबके कम समय यानी छह दिन में कोरोना की जंग जीत गया। इससे बच्चे ने सबसे कम समय में ठीक होने का रिकॉर्ड भी बना दिया है। हालांकि अभी बच्चे को 14 दिन क्वारंटाइन रखा जाएगा। इधर, गुरुवार को आजाद कॉलोनी में एक और जमाती कोरोना पॉजिटिव मिला। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 47 हो गई है।

देहरादून के रेड जोन भगतसिंह कॉलोनी निवासी जमाती अप्रैल प्रथम सप्ताह में कोरोना पॉजिटिव पर भर्ती हुआ था। उसके परिवार को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। जहां उसके 9 माह के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर 17 अप्रैल को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे की मां को भी अस्पताल में ही पीपीई किट के साथ रखा गया। इस दौरान मां ने बच्चे को हर दिन दूध पिलाया। बच्चे की पहली और दूसरी रिपोर्ट नेगिटिव आ गई। इससे बच्चे के परिजनों के साथ अस्पताल प्रबन्धन ने राहत की सांस ली। डॉक्टरों के अनुसार यह बच्चा उत्तराखंड में कोरोना से सबसे कम समय में स्वस्थ होने वाला मरीज बन गया है। इससे पहले एक ट्रेनी आईएफएस सात दिन में कोरोना से ठीक हुआ था। कोरोना के राज्य समन्यवक डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि बच्चे की दो रिपोर्ट लगातार निगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी है। अब बच्चे को 14 दिन होम क्वारंटाइन रखा जाएगा।

 

कॉलोनी में एक और जमाती कोरोना पॉजिटिव

देहरादून। राजधानी स्थित आजाद कालोनी में गुरुवार को एक जमाती और कोोरोना पॉजिटिव मिला है। इससे पहले रविवार और सोमवार को दो-दो कुल चार कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जानकारी के अनुुुसार 45 वर्षीय जमाती की रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। यह जमाती भी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वह लॉक डाउन के बाद यहां किसी के घर रह रहा था।इससे पहले आजाद कॉलोनी में चार जमातियों को दून अस्पताल में किया जा चुका भर्ती। इस कालोनी में अब तक पांच कोरोना पॉजिटिव मिल चुके। आज कोोरोना पॉजिटिव मिले जमाती को क्वारंटाइन सेंटर से दून अस्पताल में भर्ती किया गया। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव47 और देहरादून में 25 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैैं।

 

दून में मरे बुजुर्ग की रिपोर्ट नेगिटिव, युवक की रिपोर्ट का इंतजार

दून अस्पताल में दो लोगों की संदिग्ध बीमारी से हुई मौत की रिपोर्ट  पर अभी संशय है। दोपहर को हल्द्वानी लैब से आई रिपोर्ट में पण्डितवाड़ी निवासी बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। बुजुर्ग की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। जबकि युवक की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *