धर्मपुर में सड़क पर फेंके मिले पांच-पांच सौ के नोट, कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत

-धर्मपुर सब्जी मंडी के पास सड़क किनारे फेंके मिले नोट, उठाना तो दूर नजदीक जाने में डरे लोग

-नोट किसी राहगीर के गिरे या जानबूझकर फेंके गए, पुलिस जुटी मामले की जांच में

-सोशल मीडिया में वॉयरल हुआ सड़क पर नोट बिखरने का वीडियो

देहरादून। धर्मपुर स्थित सब्जी मंडी के पास सड़क पर पांच पांच सौ रुपये के नोट बिखरे पड़े होने से लोग दहशत में आ गए। इस दौरान लोग नोट उठाने तो दूर नजदीक जाने से भी बचते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नोटों को कब्जे में लेते हुए मौके पर जुटी भीड़ को हटाया। पुलिस का कहना है कि शायद आते जााते वक्त किसी राहगीर के यह नोट गिर गए होंगे।

रविवार सुबह धर्मपुर सब्जी मंडी के पास डीएम टावर से लगी सड़क के किनारे कुछ सौ, पांच सौ के नोट बिखरे हुए मिले। नोट देखने पर यहां आने-जाने वालों की भीड़ जुट गई। आस-पास के व्यापारी भी मौके पर आए, लेकिन नोट उठाने से बचते रहे। यहां तक कि नोटों के नजदीक जाने में भी लोग डरते दिखे। नोट सड़क पर कैसे गिरे, इसकी जानकारी तो किसी को नहीं लेकिन कोरोना वायरस की दहशत नोटों को देखकर लोगों में साफ दिखी। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में कथित तौर पर कोरोना संक्रमित लोगों के द्वारा नोटों पर थूक लगाने की बातें सामने आई। कुछ वीडियो भी इस तरह से वायरल हुई। इसी कारण से लोग अब सड़क पर गिरी कीमती वस्तु भी उठाने से डर रहे हैं। हालांकि धर्मपुर में गिरे नोटों को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नोटों को कब्जे में ले लिया है। नोट कैसे और किसके गिरे, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी है। इधर, पुलिस का कहना कि प्रथमदृष्टया यह रूपये किसी राहगीर के आते जाते वक्त गिरे होंगे। इनको कोरोना से जोड़ना गलत है। यदि किसी ने इस तरह की अफवाह फैलाई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *