उत्तराखंड में सरकार की राहत के बाद आयोग ने की बिजली सस्ती
-उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने जारी की वर्ष 2020-21 की बिजली दरें
-घरेलू उपभोक्ताओं को 18 और व्यवसायिक को मिलेगी 35 पैसा प्रति यूनिट की छूट
-राज्य में इसी माह यानि एक अप्रैल से मिलेगा नई दरों का लाभ, निगम की दरें भी जारी
देहरादून। कोरोना महामारी के बीच राज्य के 25 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। बिजली बिल जमा कराने में सरकार की छूट के बाद उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने भी नई बिजली दरें सस्ती कर दी है। इससे उपभोक्ताओं को भारी फायदा मिलेगा। आयोग ने शनिवार को वर्ष 2020-21 की बिजली दरें घोषित कर दी हैं। अब एक अप्रैल से नई दरों पर बिजली का बिल आएगा।
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेश( यूपीसीएल), उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएनएल) और पिटकुल ने कुछ माह पहले नई बिजली की दरों का प्रस्ताव उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को भेेजा था। आयोग ने नई दरें लागू करने से पहले फरवरी माह में राज्यभर में जनसुनवाई की गई। इस दौरान उपभोक्ताओं ने दिल्ली सरकार का उदाहरण और महंगाई बताते हुए दरें कम करने का अनुरोध आयोग से किया था। इस सम्बंध में आयोग में आई आपत्तियों एवं जन सुनवाई में उपभोक्ताओं के अनुरोध पर आयोग ने नई बिजली की दरें लागू कर दी है। आयोग ने नई दरें सस्ती करते हुए उपभोक्ताओं को कोरोना महामारी के बीच बड़ी राहत दी है। आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष डीपी गैरोला, सदस्य एमके जैन ने नई बिजली की दरें जारी की हैं। अब नई दरें सभी श्रेणी में चार फीसद तक कम हो गई है। यानि घरेलू उपभोक्ताओं को 18 पैसे, व्यवसायिक को 35 पैसे, एलटी और एचटी उद्योगों को 23 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती मिलेगी। आयोग के सचिव नीरज सती के अनुसार अभी तक घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं की औसत बिलिंग दर पहले 4.62 रुपये, व्यवसायिक दर 6.73 रुपये, एलटी औद्योगिक उपभोक्ता की दर 6.26 रुपये, से 6.03 रुपये, एचटी उपभोक्ता की दर 6.29 रुपये थी। इनमे करीब चार फीसद तक कमी आ जायेगी। उन्होंने बताया कि बीपीएल समेत अन्य श्रेणी में भी भारी छूट बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी। इसके अलावा आयोग ने यूजेवीएनएल और पिटकुल के लिए नए वित्तीय वर्ष की बिजली की दरें जारी कर दी हैं। उल्लेखनीय है कि यूजेवीएनएल बिजली उत्पादन, पिटकुल बिजली ट्रांसमिशन और यूपीसीएल बिजली बेचने का काम करता है।
घरेलू उपभोक्ताओं को कुछ इस तरह मिलेगी नई दरों से छूट
0-100 3.69 3.40
101-200 3.97 3.75
201-300 4.61 4.45
301-400 4.78 4.63
401-500 5.20 5.07
(प्रति यूनिट)