कोरोना से जंग में ही नहीं दानवीरता में भी आगे उत्तराखंड पुलिस, वेतन से तीन करोड़ दिए दान

राज्य में मोटा बजट और मलाई खाने वाले विभागों के लिए पेश की नजीर

-वर्षभर बजट के लिए जूझने वाली पुलिस विपदा में निभाती अहम भूमिका

-अधिकारियों ने तीन दिन और अधीनस्थों ने एक-एक दिन का वेतन दिया दान

देहरादून। कोरोना से सड़क पर जंग लड़ रही उत्तराखंड पुलिस ने दानवीरता में भी बड़ा दिल दिखाया है। पुलिस ने मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ की रकम देने का निर्णय लिया है। यह रकम अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतन से दी जाएगी। पुलिस का यह निर्णय राज्य के कई विभागों को आइना दिखाने का काम करेगा।

कोरोना महामारी के बचाव में पुलिस सीमित संसाधनों के बावजूद फ्रंट में जंग लड़ रही है। सड़क से लेकर भूखे प्यासों की मदद में भी अहम भूमिका निभा रही है। कोरोना महामारी के पुलिस से दोगुनी वेतन लेने वाले अधिकारी और कर्मचारी घरों में लॉक डाउन है। जबकि पुलिस का सिपाही से लेकर अफसर तक सड़क पर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। यही नहीं अभी तक दूसरे विभाग कोरोना से निपटने में मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता देने से भी कतरा रहे हैं। मगर, पुलिस ने यहां भी पहली पंक्ति में आकर योगदान दिया। पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि विभाग ने मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये उत्तराखण्ड पुलिस ने स्वैच्छिक योगदान मुख्यंमत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है। जिसके अन्तर्गत स्वेच्छा से राजपत्रित अधिकारी 03 दिन एवं अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारी अपना 01 दिन का वेतन देंगे।

 

दून स्कूल ने पुलिस को दी 200 पीपीई

कोरोना से जंग लड़ने को दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी ने उत्तराखण्ड पुलिस को 200 पीपीई किट दान दी है। स्कूल के  समीर ढ़ीगरा और आलोक गोयल ने दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी केे प्रतिनिधि के रूप में यह किट डीजीपी अनिल के रतूड़ी को सौंपी है। डीजीपी ने सोसायटी का आभार जताया है। यह पीपीई किट कोरोना से नजदीक से लड़ रहे पुलिस कर्मियों प्रदान की जााएगी। इससे पहले सोसायटी ने पुलिस को 06 हजार लीटर हैण्ड सैनिटाईजर तथा 20 हजार सर्जिकल मास्क प्रदान किये गये हैं। काविड-19 वायरस के विरूद्ध जारी जंग में उत्तराखण्ड पुलिस को सुसज्जित करने हेतु दून स्कूल ओल्ड ब्वाॅयज सोसाइटी के इस सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार, आईजी अभिनव समेत अन्य मौजूद रहे ।

 

लॉक डाउन तोड़ने पर 1696 मुकदमा

राज्य में लॉक डाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर शुक्रवार को कुल 65 अभियोग पंजीकृत किये गये। इसमें 279 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 1696 अभियोगों में 6853 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 18364 वाहनों के चालान, 4468 वाहन सीज एवं 88.06 लाख रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *