प्रेमनगर की समस्याओं को लेकर कैन्ट सीईओ से मिला युवाओं का शिष्टमंडल

वैली समाचार, देहरादून।

गढ़ी कैन्ट क्षेत्र के प्रेमनगर में व्याप्त समस्याओं से आम लोग दो चार हो रहे हैं। खासकर सफाई, पार्किंग, अतिक्रमण जैसी समस्याओं के चलते स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। ऐसे में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार के नेतृत्व में युवाओं ने कैन्ट के सीईओ से मुलाकात कर समस्याओं का निराकरण की मांग की।

गढ़ी कैन्ट (छावनी परिषद) प्रेमनगर क्षेत्र के लोगों ने गत दिवस कैंट बोर्ड के सीईओ अभिनव सिंह से मुलाकात की। साथ ही ज्ञापन सौंपकर जन समस्याएं हल करने की मांग उठाई। युवाओं ने सीईओ से जन समस्याओं पर चर्चा की। प्रेमनगर के सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी कुमार ने बताया कि लंबे समय से कैंट क्षेत्र में भवनों के नक्शे पास नहीं होने से लोग परेशान हैं। वहीं, सनी कुमार ने कहा कि प्रेमनगर बाजार में पार्किंग की समस्या दिनों दिन गंभीर हो रही। ऐसे में कैंट प्रशासन को कोई व्यवस्था बनानी चाहिए। जिससे की ग्राहकों और व्यापारियों को परेशानी ना हो। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुमार, कुणाल ग्रोवर ने कहा कि कैंट क्षेत्र में लावारिस पशुओं की संख्या बढ़ रही है। लावारिस पशुओं को रखने की व्यवस्था की मांग की। रविंद्र खालसा ने कहा कि कैंट में वेंडिंग जोन के नाम पर लोगों से बीस-बीस हजार लिए गए थे। यह राशि अब तक वापस नहीं की गई। जिनके पैसे लिए गए वे परेशान है। उनके पैसे वापस किए जाए। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने की मांग की। गौरव ने कहा कैंट अस्पताल पीपीपी मोड पर दिया गया है। ऐसे में मरीजों का उपचार महंगा हो जाएगा। उन्होंने अस्पताल को निजी कंपनी को देने की बजाए कैंट बोर्ड खुद इसका संचालन करे की बात कही। । सीईओ अभिनव सिंह ने इन सभी समस्याओं को निस्तारित करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का भरोसा दिया। इस दौरान गोलू, सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *