डॉक्टर ने बताया-लता मंगेशकर को देखभाल की जरूरत, उनकी हालत पहले जैसी है’
दिग्गज गायिका लता मंगेशकर का 11 जनवरी को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका डॉक्टरों की देख-रेख में इलाज चल रहा है। अब रविवार को डॉक्टरों ने उनके हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि मेगास्टार अभी कुछ दिन और आईसीयू में डॉक्टरों की देख-रेख में रहेंगी।
एएनआई के अनुसार डॉक्टर प्रतीत समदानी ने कहा कि, ‘मेगास्टार सिंगर लता मंगेशकर को देखभाली की जरूरत है, इसलिए वो कुछ और दिनों तक आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगी। उनकी हालत पहले जैसी है औऱ किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।’
साथ ही डॉक्टर ने कहा कि, ’92 वर्षीय भारत रत्न गायिका कोरोना के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित हैं। उनके ठीक होने के लिए प्रार्थना की जरूरत है।’
लता मंगेशकर का बॉलीवुड करियर
बता दें कि दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 को मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था। भारत रत्न सम्मानित लता दीदी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत साल 1942 में की थी। लेकिन उन्होंने पहचान फिल्म ‘महल’ के गाने ‘आएगा आने वाला’ से मिली थी। वहीं लता दीदी 20 भाषाओं में अब तक 30 हजार से ज्यादा गानों को अपनी आवाज दे चुकी हैं
ये सेलेब्स भी हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
आपको बता दें कि हाल ही बॉलीवुड के कई सेलेब्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसमें जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, ईशा गुप्ता, दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर, सुजैन खान, कॉमेडियन वीर दास गुप्ता, विशाल ददलानी, मधुर भंडारकर, मिथिला पालकर, महेश बाबू, स्वरा भास्कर और लक्ष्मी मांचू का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं इनसे पहले निर्माता एकता कपूर, जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचल, करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, करण बुलानी, अंशुला कपूर, नोरा फतेही समेत सेलेब्स कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उन्होंने खुद को डॉक्टर के दिशा निर्देश अनुसार खुद को आइसोलेट कर लिया था।