ठंड से ठिठुर रहे मजदूरों की मदद को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी आई आगे, निभाई ये जिम्मेदारी
वैली समाचार, देहरादून।
उत्तराखंड में बर्फबारी के बाद बर्फीली हवा ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर रखा है। ठंड से न केवल मैदानी बल्कि ठेठ पहाड़ में रहने वाला ठिठुर रहा है। ऐसे में अपना घर और ठंड से बचाव के साधन वाले तो काफी हद तक सुरक्षित हैं। लेकिन खुले आसमान और मेहनत मजदूरी करने वालों पर यह ठंड ज्यादा भारी पड़ रही है। उत्तरकाशी में ठंड से बॉर्डर क्षेत्र में ठिठुर रहे मजदूरों और गरीबों की मदद को इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी आगे आई है। सोसायटी ने सामाजिक जिम्मेदारी के तहत जरूरतमंद मजदूरों को कंबल और जरूरी सामग्री बांटी है।
इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के चेयरमैन माधव जोशी ने बताया कि आज ठंड बढ़ते ही सोसायटी के आजीवन सदस्य राजेश रावत द्वारा गंगनानी में कम्बल और साबुन वितरण प्रोग्राम किया गया। इस दौरान डेली बेसिस पर कार्य करने वाले मजदूरों को समान वितरित किया गया। यह समान जोशी तथा सचिव सुशील डिमरी द्वारा अपने सर्व इंसएक्टर द्वारा बर्फ पड़ते ही गंगनानी पहुंचाई गई। दूसरी तरफ बड़कोट में सोसायटी के सदस्य ओंकार बहुगुणा द्वारा राहगीरों को कम्बल देकर राहत पहुंचाई जा रही है।