उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण रोकने को पालिका का सफाई अभियान
-पालिका दफ्तर में हाथ धुलने के बाद मिलेगा प्रवेश, शहर में कीटनाशक का छिड़काव
-अध्यक्ष बोले, बाहर से आने वालों को रखें 14 दिन की विशेष निगरानी में
-लॉक डाउन के दौरान नियमों का कड़ाई से करें पालन, बेवजह न निकलें घर से
उत्तरकाशी। दुनियाभर में चल रहे कोरोना वायरस संक्रमण की दहशत सीमांत जनपद उत्तरकाशी में भी देखने को मिल रही है। यहां ज़िला प्रशाशन से लेकर नगर पालिका ने कोरोना संक्रमण के बचाव को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नगर पालिका बाड़ाहाट के अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने आम नागरिकों से अपील की कि कोरोना से बचाव को जन जागरण में अपना सहयोग दें। पालिका नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर को साफ-सुथरा करने में जुटी है। सार्वजनिक स्थानों पर कीटनाशक और सेनेटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है।
I
नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सभी को जानकारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि साफ सुथरा रहने, सामाजिक दूरी बनाए रखने से संक्रमण कम किया जा सकता है। पालिका ने शहर को कोरोना संक्रमण से बचाव को साफ-सफाई के साथ केमिकल का छिड़काव कराया जा रहा है। खासकर अस्पताल, बैंक, एटीएम, जैसे पब्लिक पैलेस में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है। इस अभियान में जुटे पालिका कर्मियों को भी विशेष सुरक्षा और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। शहर के मुख्य बाजार, ज्ञानसू, जोशियाड़ा, तिलोथ, बड़ेथी, गंगोरी, गणेशपुरी, उजेली, लक्षेश्वर आदि स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा नाली, नालों, गंगा किनारे और गंदगी वाले स्थानों पर भी कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। पब्लिक ट्रांस्फोर्ट और अस्पताल में भी सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बाहर से आने वालों से बनाएं दूरी
शहर में बाहर से आने वाले परिचित और अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें। नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बताया की देहरादून, दिल्ली और देश दुनिया से बड़ी संख्या में लोग उत्तरकाशी लौट रहे हैं, ऐसे में यहां वापस लौट रहे लोगों को निगरानी में रहने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा गया है। विदेश से आने वालों पर भी विशेष नज़र रखने के निर्देश दिए हैं।
सभासदों को दी वार्ड की जिम्मेदारी
नगर पालिका ने सभी सभासदों को भी कोरोना महामारी को रोकने में सहयोग की अपेक्षा की गई है। सभी सभासदों को अपने अपने वार्ड में सफाई अभियान चलाने तथा साफ सुथरा बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा कर्मचारियों को भी इस मुश्किल की घड़ी के अपना योगदान देने को कहा गया है।