उत्तराखंड में कोरोना की डर से अब बोर्ड परीक्षा भी स्थगित

देहरादून। सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का निर्णय ले लिया है। इस सम्बंध में विद्यालयी शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आदेश जारी कर दिए हैं। परीक्षा के साथ मूल्यांकन को लेकर बाद में नई तारीख जारी की जारी की जाएगी।

देश और दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण की दहशत चल रही है। इसके बचाव को लेकर तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। सीबीएसई और आईसीआईसीआई बोर्ड पहले ही परीक्षा स्थगित कर चुका है। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के बीच चल रही थी। इसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर दूसरे माध्यम से परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग उठ रही थी। अभिभावकों और परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं में भी इसे लेकर चिंता दिख रही थी। वहीं शिक्षक भी कोरोना की दहशत के चलते डरे हुए थे। यह बात सरकार तक पहुंची तो शनिवार को शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का निर्णय ले लिया। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि अग्रिम निर्णय तक उत्तराखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा जो 23 मार्च,24 मार्च और 25 मार्च को होने वाली थी, आगले आदेशों तक स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन को लेकर भी होने वाली ट्रेनिंग एवं मूल्यांकन व्यवस्था को भी अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

 

एफआरआइ परिसर वालों की अलग होगी परीक्षा
इससे पूर्व दोपहर में विद्यालय शिक्षा द्वारा जारी शासनादेश में देहरादून एफआरआइ परिसर में निवास करने वाले परीक्षार्थियों की आज यानी 21 मार्च को होने वाली परीक्षा को भी अलग से करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि एफआरआई परिसर को कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन किया गया है। यहां रहने वालों को 14 दिन की निगरानी में रखा गया है। इससे यहां रहने वाले छात्र-छात्रा बोर्ड परीक्षा नही देे पा रहेे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *