कोरोना पर निदेशालय ने 91 निकायों से मांगी रिपोर्ट, स्वच्छता पर दिया जोर
देहरादून। शहरी विकास विभाग ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी 91 निकायों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। खासकर निकायों के सार्वजनिक स्थानों को संक्रमणमुक्त रखने के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाने को कहा गया है। इसके लिए अतिरिक्त स्टाफ और संसाधनों की व्यवस्था जुटाने को कहा गया है। निकायों के संक्रमण से बचाव को जो कदम उठाए गए, उनकी अपडेट रिपोर्ट हर दिन निदेशालय में देने के निर्देश दिए हैं
राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसे लेकर शहरी विकास विभाग ने सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों को विशेष एहितयात बरतने के निर्देश दिए हैं।शहरी विकास सचिव शैलेश बगोली ने निदेशालय को निर्देशित किया है कि संक्रमण रोकने को लेकर किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। सभी सार्वजनिक स्थलों, यातायात साधनों, बार बार छुई जाने वाली सतहों को विसंक्रमित किए जाने हेतु संक्रमण रोधी दवा के छिड़काव के निर्देश दिए गए हैैं। इसके अतिरिक्त सचिव शहरी विकास विभाग ने विषेश सफाई अभियान संचालित किए जाने तथा जनजागरूकता के भी निर्देेेश दिए। निदेशक शहरी विकास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि निदेशालय में कोरोना संक्रमण से निपटने को कन्ट्रोल रूम तथा सूचना केन्द्र स्थापित किया जा चुका है। यहां से समस्त निकयों से लगातार सम्पर्क किया जा रहा है।
सेनेटाइजर के बाद निदेशालय में प्रवेश
शहरी विकास निदेशालय नेे सभी निकायों को निर्देश दिए कि वह बेहद जरूरी काम से ही निदेशालय आएं।बिना काम आने वालों को भ्रमण के लिए हतोत्साहित किया जाए। सभी कार्मिकों को सेनेटाईजर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त
कार्यालय में बाहर से आने वालों को बिना सेनेटाईज किए कार्यालय में प्रवेष नहीं करने दिया जा रहा। कार्यालय परिसर के
गेट पर ही एक कार्मिक सेनेटाईजर लेकर तैनात किया गया हैै।
पर्यावरण मित्रों तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों का रखें ख्याल
शहरी विकास निदेशालय ने निकायों को निर्देश दिए कि सभी पर्यावरण मित्रों और चतुर्थ श्रेणी कार्मिंकों का विशेष ख्याल रखा जाय। सभी को सेनेटाइजर किट, मास्क उपलब्ध कराए जाए। समस्त स्वच्छता कार्मिकों को हैंड सैनिटाईजर उपलब्ध करवाए जाने हेतु सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। कार्मिकों द्वारा इनका प्रयोग सुनिष्चित किया जाना अनिवार्य किया गया है। जो कार्मिक उपलब्ध कराये गये मास्क अथवा सेनिटाइजर का उपयोग नहीं करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही सुनिष्चित की जाए।इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर हैंडवास, वाश वेशन की व्यवस्था की जाए। सार्वजनिक स्थानों के सभी शोचालयों, पेट्रोल पंपों, काम्प्लेक्स आदि में वाशवेशन की व्यवस्था की जाए।
यहां चले स्वच्छता अभियान
सभी निकाय के अंतर्गत मलिन बस्तियों तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में विषेश स्वच्छता अभियान चलाएं।यहां कीटनाशक का छिड़काव करें। ताकि संक्रमण को कम किया जा सके।