मुख्यमंत्री की पुलिस को नसीहत, ट्रैफिक पुलिस बेवजह न करें वाहन चालकों को परेशान
वैली समाचार, देहरादून।
ट्रैफिक को लेकर आम लोगों को बेवजह परेशान करने का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया। मुख्यमंत्री ने डीजीपी अशोक कुमार से कहा कि वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस बेवजह परेशान न करें। उल्लेखनीय है कि कई मामलों में पुलिस की छवि आम लोगों के साथ अव्यवहारिक रही है। यही कारण है कि अब मुख्यमंत्री को मामले में सख्त निर्देश देने पड़े।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने भेंट की। डीजीपी ने मुख्यमंत्री को राज्य में क़ानून व्यवस्था से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए कि ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया जाय कि अनावश्यक रूप से वाहन चालकों को परेशान न किया जाय। इसके अलावा राज्य में कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।