उत्तराखंड की अंडर 19 क्रिकेट टीम में उत्तरकाशी के ईशाग्र जगूड़ी का चयन

वैली समाचार, देहरादून। 

उत्तरकाशी के ईशाग्र जगूड़ी का चयन उत्तराखंड की अंडर 19 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। ईशाग्र 28 सितंबर से होने वाली वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2020-21 के लिए बतौर बैट्समैन खेलेंगे। ईशाग्र की इस उपलब्धि पर परिजनों, जनपद और प्रदेश वासियों ने शुभकामनाएं दी है।

क्रिकेट एशोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2021-22 की अंडर-19 टीम घोषित कर दी है। इस टीम में उत्तरकाशी के क्रिकेट खिलाड़ी ईशाग्र जगूड़ी का भी चयन हुआ है। ईशाग्र अच्छे बैट्समैन हैं। उत्तरकाशी से स्कूलिंग के दौरान से ही वह क्रिकेट के दीवाना रहे हैं। इसके बाद ईशाग्र ने देहरादून, मुंबई, बंगलौर आदि शहरों में क्रिकेट की कोचिंग ली है। ईशाग्र का वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम में चयन होने से परिजनों, जनपद वासियों में खुशी की लहर है। उल्लेखनीय है कि इस बार सीएयू ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिये 15 दिन का कैम्प बैंगलोर में सम्पन्न करवाया। कैम्प में मुंबई अंडर 19 एवं कर्नाटका अंडर 19 के साथ खेले गये प्रैक्टिस मैचों में शानदार प्रदर्शन के आधार पर ईशाग्र जगूड़ी वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिये उत्तराखंड की टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। ईशाग्र की शुरुवाती शिक्षा दीक्षा उत्तरकाशी में हुई। बचपन से ही क्रिकेट में रुचि होने के कारण वो देहरादून,मुंबई,बैगलोर आदि कई शहरो में निरंतर कोचिग एवं मैच खेलता रहा। इससे पूर्व भी ईशाग्र 2018-19 में उत्तराखंड की टीम से विजय मर्चेंट ट्रॉफी (अंडर-16) में खेल चुका है। इस बार उत्तराखंड वीनू मांकड़ ट्राफी के एलिट ग्रूप डी में है,जिस के मैच 28 सितम्बर से हैदराबाद में शुरू हो रहे है। ईशाग्र के दादा पद्मश्री और देश के नामी साहित्यकार लीलाधर जगूड़ी ने ईशाग्र को शुभकामनाएं हैं। ईशाग्र के पिता विशेष जगूड़ी उत्तराखंड के प्रमुख होटल व्यवसायी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *